गाज़ियाबाद (यूए)। शहर में स्मार्ट पार्किंग बनाई जाएंगी। राज्य स्मार्ट मिशन के तहत इस योजना पर काम शुरू किया जाएगा। ऐसी पार्किंग बनाने के लिए जगह चिह्नित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने इस मिशन के लिए निगम को 25 करोड़ रुपये दिए थे।
शहर में सामान्य पार्किंग चल रही हैं। दो मल्टीलेवल पार्किंग का संचालन हो रहा है। आधुनिक पार्किंग की व्यवस्था शहर में नहीं है। पिछले दिनों राज्य स्मार्ट सिटी मिशन में शहर को जगह दी गई है। उसकी गाइडलाइन शासन ने जारी की है। उसमें नगर निगम को स्मार्ट पार्किंग बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। निगम अधिकारियों ने इस तरह की पार्किंग बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। जगह चिह्नित करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। अधिकारियों की मानें तो इसके लिए सलाहकार एजेंसी की मदद ली जाएगी।
स्मार्ट पार्किंग में मोटरसाइकिल और कार खड़ी करने के लिए किसी व्यक्ति की जरूरत नहीं होती। एक प्लेटफार्म पर वाहन को खड़ा कर दिया जाता है। ऑपरेटर कमांड देकर वाहन को खड़ा करने की जगह निर्धारित करता है। पार्किंग में लगी ऑटोमेटिक मशीनरी वाहन को निर्धारित लोकेशन पर खड़ा कर देती है। वाहन मालिक को मोबाइल पर ई-पार्किंग स्लिप मिल जाती है। इसी तरह पार्किंग के अंदर से वाहन ऑटोमेटिक बाहर आ जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.