शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019

मुठभेड़ में लाख के इनामी को लगी गोली

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच ने आज सुबह तड़के दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में लेडी श्री राम कॉलेज के पीछे जॉइंट ऑपेरशन चलाकर एक लाख के ईनामी बदमाश पकड़ा। इस बदमाश इकबाल के पैर में गोली लगी है।


दरअसल स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर राजेन्द्र पहलवान की टीम को जानकारी मिली थी कि इकबाल एक ब्रीज़ा कार में सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाला है। सूचना मिलने के बाद स्पेशल ब्रांच और क्राइम ब्रांच एसटीएफ के एसीपी पंकज सिंह और इंस्पेक्टर जतन सिंह की टीम ने ट्रेप लगाकर जब उसे रोका तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें इकबाल के पैर में गोली लगी, कुल 10 राउंड फायरिंग हुई।


इकबाल मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला था और उस पर यूपी और दिल्ली में हत्या ,हत्या की कोशिश और लूट जैसे 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं,हाल ही में इकबाल और उसके साथियों ने मिलकर ग्रेटर नोएडा में 65 लाख की लूट की थी,जिसमें गौतमबुद्धनगर पुलिस ने उसके एक साथी को पुलिस ने मार गिराया था जबकि एक साथी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था।


इकबाल महमूद पांडे और महरून मुल्ला गैंग का शार्पशूटर है,पुलिस ने ब्रीज़ा कार और एक पिस्टल के अलावा कुछ कारतूस मौके से बरामद की है,दिल्ली में बीते एक महीने में ये 11 वां एनकाउंटर है,जिसमें कुल 16 बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो चुके हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...