मोहित श्रीवास्तव
गाजियाबाद! पुलिस मुठभेड़ में सफेद अपाचे से लूट करके भाग रहे 02 बदमाश 10 हजार के ईनामी (घायल) गिरफ्तार,व 01 आरक्षी घायल, बदमाशो के कब्जे से चोरी की बाईक व अवैध असलहा,लूटे गए 10 हजार रुपये व 01 मोबाईल बरामद!
कंट्रोल रूम से प्राप्त लूट की सूचना पर दिनाँक 22-10-19 को समय करीब 13:20 बजे थाना विजयनगर पुलिस सजवान नगर की तरफ जाने वाले रोड पर चेकिंग कर रही थी तभी सफेद अपाचे से लूट करके भाग रहे 02 बाईक सवार बदमाशों को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया पर नही रुके तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश रिजवान पुत्र मुस्ताक निवासी पसोंडा थाना साहिबाबाद गाजियाबाद एवं सोनू उर्फ मुर्सलिम पुत्र सगीर निवासी पसोंडा थाना साहिबाबाद गाजियाबाद गोली लगने से घायल हो गए है जिन्हें गिरफ्तार किया गया। और 01आरक्षी विशाल राठी भी घायल है! सभी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा 04 खोखा कारतूस, 01 चोरी की बाईक अपाचे व लूटे गए 10 हजार रुपये व 01 मोबाईल बरामद है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का लुटेरा/ चोर है जिस पर लूट /डकैती / चोरी आदि के करीब 01 दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं अभियुक्त के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त थाना विजय नगर के मु0अ0स0 1061/19 us 392 IPC में वांछित व 10-10 हजार के ईनामी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.