रिहान अन्सारी
लखनऊ! मिस्टर मिस एंड मिसेज परफेक्ट एडिशन डिजाइनर शो मैं इशिता रस्तोगी जूरी मेंबर को सम्मानित किया! लखनऊ के गार्डन्स गैलरिया मॉल बी ब्लॉक साउथ सिटी मैं मिस्टर मिस एंड मिसेज परफेक्ट एडिशन डिजाइनर शो का आयोजन किया गया! जिसमें ऑर्गेनाइजर शिखा गुप्ता अमीषा गुप्ता वाह डायरेक्टर अमित पांडे और प्रोड्यूसर गजेंद्र प्रताप सिंह थे! इस कार्यक्रम में प्रियंका शर्मा वेरोनिका ट्विंकल आए थे! इशिता रस्तोगी ओम दीप शरद चौधरी जूरी मेंबर थे! इस प्रोग्राम में काफी लोगों ने हिस्साा लिया! इस कार्यक्रम में कई चेहरों को सम्मानित भी किया गया! इशिता रस्तोगी ने बताया कि कार्यक्रम बहुत अच्छा था! ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं मगर आज इस कार्यक्रम की एक अलग ही बात थी और जब मुझे स्टेट से मेरे जन्मदिन की बधाई दी गई, मुझे बहुत अच्छा लगा! मुझे स्टेज पर बुलाकर बॉलीवुड स्टार प्रियंक शर्मा ने मुझेे अवार्ड देकर सम्मानित किया!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.