गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019

मेरठ:स्वाइन फ्लू ने दंपत्ति की ली जान

मेरठ। मेरठ के जागृति विहार सेक्टर-6 निवासी स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज देवेंद्र सिंह (77) का मंगलवार को नोएडा के सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। 24 सितंबर को उनकी पत्नी राजवीरी सिंह (73) की  उपचार के दौरान फोर्टिस अस्पताल में मौत हो गई थी। कई सप्ताह से देवेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई थी। वह वेंटिलेटर पर थे। 


मेरठ के आनंद अस्पताल और बाद में मेडिकल अस्पताल में पति-पत्नी का इलाज किया गया था। हालत बिगड़ने पर इनको हायर सेंटर फोर्टिस ले जाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि स्वाइन फ्लू से मौत की जानकारी मिल गई है। पत्नी-पति के मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। उनके बेटे का कहना था एक महीने में माता-पिता दोनों स्वाइन फ्लू से चले गए। स्वाइन फ्लू को लेकर पूरे इलाके में दशहत का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इस इलाके में पहले जा चुकी है। इनके परिवार वालों को भी टेमी फ्लू की दवा दी जा चुकी है। 


छह सौ से ज्यादा स्वाइन फ्लू के मरीज 


सीएमओ ने बताया कि जिले में इस साल अब तक स्वाइन फ्लू के छह सौ से ज्यादा रोगियों की पुष्टि हो चुकी है। जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू मरीजों के लिए 10-10 बेड का अलग वार्ड बनाया गया है। 


स्वाइन फ्लू के लक्षण


-नाक से पानी बहना


-नाक बंद हो जाना
-गले में खराश।
-सर्दी-खांसी।
-बुखार।
-सिरदर्द, शरीर दर्द, थकान, ठंड लगना, पेटदर्द।
-कभी-कभी दस्त उल्टी आना। युवाओं, छोटे बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को यह तीव्र रूप से प्रभावित करता है।


ऐसे होता है संक्रमण


डॉक्टरों के मुताबिक इसका संक्रमण रोगी के खांसने, छींकने आदि से निकली हुई द्रव की बूंदों से होता है। रोगी मुंह या नाक पर हाथ रखने के पश्चात जिस भी वस्तु को छूता है, फिर से उस संक्रमित वस्तु को स्वस्थ व्यक्ति द्वारा छूने से रोग का संक्रमण हो जाता है। संक्रमित होने के एक से सात दिन के अंदर लक्षण उत्पन्न हो जाते हैं।


बचाव
-खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों से दूर रहें।
-आंख, नाक, मुंह को छूने के बाद किसी अन्य वस्तु को न छुएं
-हाथों को साबुन या एंटीसेप्टिक द्रव से धोकर साफ करें।
-खांसते, छींकते समय मुंह व नाक पर कपड़ा रखें।
-स्टार्च (आलू, चावल आदि) और शर्करायुक्त पदार्थों का सेवन कम करें।
-दही का सेवन नहीं करें, छाछ ले सकते हैं। खूब उबला हुआ पानी पीएं।
-सर्दी-जुकाम और बुखार होने पर भीड़भाड़ में जाने से बचें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...