मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019

मठ की साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म

शेखपुरा! बिहार के नवादा जिले के ककोलत मार्ग स्थित मठ में रहने वाली एक साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई है! यहां साध्वी के साथ 4 लोगों ने दुष्कर्म किया है! पीड़ित साध्वी ने अपने सहयोगियों के साथ शेखपुरा महिला थाना पहुंचकर स्वयं आपबीती सुनाई, जिसके बाद उनके लिखित बयान पर 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है!
झांसा देकर उठा ले गए बदमाश:-पीड़ित साध्वी ने बताया कि चारों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं! साजिश के तहत इन आरोपियों ने ककोलत मार्ग स्थित कुटिया मठ में आकर कहा कि तुम्हारी मां का राजगीर के पास एक्सीडेंट हो गया है और उनकी तबीयत बेहद खराब है! वह अपनी मां के एक्सीडेंट की खबर से घबरा गई और चारों आरोपियों के साथ उनके साथ लाए वाहन पर सवार हो गईं!
सुनसान जगह में ले जाकर किया गैंगरेप:-बकौल साध्वी इसी बीच चारों आरोपियों ने शेखपुरा जिले के फुलचोड़ गांव के पास गाड़ी रोक दी और वहां उनके साथ गैंगरेप किया! बाद में साध्वी को उसी हाल में छोड़कर भाग गए! पीडि़त साध्वी स्थानीय लोगों की मदद से अपने आश्रम ककोलत वापस लौटी!
गैंगरेप का केस दर्ज किया गया:-इसके बाद पीड़ित साध्वी अपने सहयोगियों के साथ शेखपुरा आकर उसने महिला थाना में शिकायत दर्ज करायी! साध्वी के सहयोगी ने भी घटना के सम्बंध में जानकारी दी! वहीं, महिला थानाध्यक्ष यशोदा कुमारी ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है और मेडिकल करवाया जा हैै!
मठ से बाहर किए गए थे आरोपी:-घटना के बारे के संबंध में कहा गया है कि आरोपियों में से दो पहले कुटिया में ही रहते थे, लेकिन गलत आचरण के कारण इन्हें बाहर कर दिया गया था! इसी वजह से इनलोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, घटना में एक महिला की भी भूमिका बताई जा रही है!
दो आरोपियों की पहचान की गई:-बहरहाल फिलहाल दो आरोपियों जीवन पटेल व कमलनाथ चौधरी की पहचान कर ली गई है जो यूपी के बस्ती जिले लालगंज थाना के सनरा गांव के रहने वाले हैं! दो अन्य को वह नहीं पहचान सकी है!
पहले भी हुए हैं गैंगरेप के मामले:-बता दें कि दो साल पहले भी इसी आश्रम की तीन साध्वियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था! इसकी एफआइआर भी नवादा जिले के स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई थी!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग  अमित शर्मा  चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को दिल्ली के पूर्...