नई दिल्ली। स्वतंत्र भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की गुरुवार को 144वीं जयंती है। देश की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। देश को एकता के सूत्र में बांधने वाले पटेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकता परेड में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'सरदार पटेल के विचारों में देश की एकता को हर व्यक्ति महसूस कर सकता है। आज हम उनकी आवाज़ को सबसे बड़ी प्रतिमा के नीचे सुन रहे हैं। आज यहां आकर मुझे काफी शांति मिली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एकता दिवस के मौके पर जवानों ने मॉक ड्रिल ने करके दिखाई। इस दौरान यहां एक मॉक आतंकी हमले का रुपांतरण किया गया और किस तरह जवानों ने इसका सामना किया, ये प्रदर्शित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर देशवासियों को एकता की शपथ दिलाई। मोदी ने देशवासियों को आंतरिक सुरक्षा, राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए शपथ दिलवाई। बता दें आजादी के समय देश छोटी-छोटी 562 रियासतों में बंटा हुआ था। ब्रिटिश शासन ने इनके सामने विकल्प रखा था कि ये भारत या पाकिस्तान में से किसी एक को चुन लें। ऐसे में कई रियासतें भारत तो कुछ पाकिस्तान में शामिल होना चाहती थीं। लेकिन कई स्वतंत्र रहना चाहती थीं। एक समस्या ये भी थी कि कुछ रियासतें काफी दूर होने के बावजूद पाकिस्तान में शामिल होना चाहती थीं। ऐसे में इस समस्या का निदान सरदार पटेल ने किया और भारत में इन रियासतों का विलय कर उन्हें एकता के सूत्र में बांधा। इस काम में उन्हें काफी चुनौतियां का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने अपनी बुद्धि और अनुभव के बल पर इसमें सफलता हासिल की। भारत को एक विशाल राष्ट्र बनाने के पीछे उनकी सबसे बड़ी भूमिका थी। सरदार पटेल की कही बातें आज भी देश के युवाओं को प्रेरणा देती हैं। उनकी याद में देश की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बनाई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.