नई दिल्ली। त्रिपुरा कैडर के 1977 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (सेवानिवृत्त) राधाकृष्ण माथुर ने गुरुवार को नवगठित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के पहले उपराज्यपाल पद की शपथ ली। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा गुरुवार को खत्म हो गया। अब जम्मू-कश्मीर दो केंद्र शासित प्रदेशों लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बंट गया है। जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल ने माथुर काे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राधाकृष्ण माथुर देश के मुख्य सूचना आयुक्त, रक्षा सचिव, रक्षा उत्पादन सचिव, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम सचिव और भारत के मुख्य सचिव और त्रिपुरा के मुख्य सचिव भी की भूमिका भी निभा चुके हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के छात्र रहे माथुर को रक्षा मामलों की गहरी समझ है। बताया जाता है कि उनके अनुभवों को देखते हुए ही उन्हें सामरिक तौर पर संवेदनशील नए केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की कमान सौंपी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.