नई दिल्ली। सिर पर जटाओं और पूरे शरीर पर भस्म लगाकर सैफ अली खान लाल कप्तान अघोरी लुक ट्रेलर जारी हो गया है। बतादें कि फिल्म का यह तीसरा और फाइनल ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर को देखकर आपकी इस फिल्म को देखने की बेचैनी कुछ ज्यादा ही बढ़ने वाली है।
इस फिल्म 'लाल कप्तान में सैफ अली खान का लुक ही नहीं बल्कि उनके किरदार का नाम भी 'नागा साधु' है। इस फिल्म के ट्रेलर को तीन हिस्सों में रिलीज किया गया है। पहले ट्रेलर को नाम दिया गया 'चैप्टर वन- द हंट' दिया गया था। दूसरे ट्रेलर का नाम 'चैप्टर टू- द चेज' दिया गया है। वहीं तीसरे और फाइनल चैप्टर का नाम है 'चैप्टर थ्री- द रिवेंज'।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.