बेमेतरा। जिले के नवागढ़-अतरिया झाल मार्ग पर आज तीन नकाबपोश बदमाशों ने कैश वैन से 1.64 करोड़ लूट कर फरार हो गए और इस घटना के बाद से पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी कर अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी। जिसमे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लूट के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है व् कार समेत लूट की रकम भी बरामद कर ली है।
दरअसल आज कैश लेकर जा रही कैश वैन को होंडा सिटी कार में सवार अज्ञात नकाबपोश युवकों ने सुनसान मार्ग पर लूट ली और वैन में रखे 1 करोड़ 64 लाख ₹ पार कर फरार हो गए थे। कैश वैन में सवार लोगो के मुताबिक इस दुर्घटना में प्रयुक्त की गई। होंडा सीटी कार में 6 लोग सवार होकर आए और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। वैन में सवार लोग समझ पाते इससे पहले ही वे लूट का शिकार हो चुके थे। वही इस घटनाक्रम की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुँची और नाकेबंदी कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान युवकों ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी। इसके अलावा इस घटना को अंजाम देने वाले युवक हरियाणा के बताए जा रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.