हिन्दू समाज ओर संस्कृति पर आघात अब सहन नही होगा हिन्दू जागरण मंच।
अविनाश श्रीवास्तव
गाजियाबाद! लोनी विधानसभा क्षेत्र के टीला गांव में लखनऊ में मुस्लिम समाज के कट्टरपंथी युवाओं द्वारा कमलेश तिवारी की बेहरमी से हत्या करने पर हिन्दू जागरण मंच लोनी द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा कर 2 मिनट का मौन धारण और कैंडल मार्च जावली तक निकाला गया! इस अवसर पर बोलते हुए गो रक्षक हिंदू ह्रदय सम्राट विजेन्द्र तयागी ने बताया कि सभी हिन्दू युवाओ के समाज ,गाय, गंगा ,ओर संस्कृति को बचाने के लिये तैयार रहने की आवश्यकता है! कुछ कट्टरपंथी लोग देश का माहौल खराब करना चाहते हैं! जागरूक राष्ट्रवादी सरकार और युवा इनके मंसूबे कभी भी पूरा नही होने देंगे! कमलेश तिवारी के हत्यारों को रासुका लगाकर सरेआम फाँसी होनी चाहिये! जिससे भविष्य में कोई भी आतंकवादी या कट्टरपंथी इस तरह की घटना भारत मे करने की सोच भी न सके! इस अवसर पर नगर अध्यक्ष नितिन शर्मा,जिला अध्यक्ष युवा मनीष बैसला ,उपाध्यक्ष प्रेमपाल वर्मा ,राजेश राय थाना संयोजक लोनी बॉर्डर ,आशीष थाना संयोजक लोनी , जोनी चौधरी बंथला ,अंकित शर्मा समेत सैकड़ो हिंदूवादी संघटनो के कार्यकर्ता मौजूद रहे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.