बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

कई मोदी नाम से होना चाहते हैं पार

राणा ओबराय
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मोदी जाप के सहारे कई नेता होना चाहते हैं पार
चण्डीगढ़। भाजपा का हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिशन का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा का हरियाणा में ग्राफ़ लगातार गिर रहा है। बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं को अब मोदी लहर का ही भरोसा है। प्रदेश भर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रैलियों के विफ़ल होने के चर्चे आम हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज बल्लबगढ़ से अपनी रैलियों का श्री गणेश करेंगे और माना जा रहा है कि उनकी पहली रैली सफल होगी लेकिन रैली के पहले खाली कुर्सियों की तस्वीरें और वीडियो बनाने वाले भी रैली स्थल पर रैली के समय से काफी पहले पहुँच जाएंगे और शाम तक कुछ वीडियो सामने भी आ जायेंगे। सूत्रों की माने तो प्रदेश भर में 10 से 15 भाजपा उम्मीदवार ही अपने मेहनत से जीत सकते हैं बाकी सभी मोदी भरोसे हैं। यहाँ तक कि शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और कृषि मंत्री ओपी धनकड़, राव इंद्रजीत के गढ़ कहे जाने वाली रेवाड़ी, और उचाना कला की सीटें भी जबरदस्त फंसी हुई बताई जा रहीं हैं। सबको अब मोदी लहर ही बचा सकती है और अगर लहर न चली तो खट्टर के कई दिग्गज शेर धराशाई हो सकते हैं। मोदी-राहुल, रैलियों की भीड़ पर होगी नज़र कई सीटों पर भाजपा के बागी नेता भाजपा का खेल ख़राब कर सकते हैं। भाजपा के नाराज कार्यकर्ता अब अपने विधायकों और मंत्रियों को सबक सिखाने का प्लान बना रहे हैं जिसके चलते मिशन 75+ का लक्ष्य अब बहुत दूर दिख रहा है। सट्टा बाजार में पहले भाजपा को 78 सीटें बताया गया फिर 71 फिर 67 फिर 58 और अब 55 बताया जा रहा है जिसे देख लगता है कि भाजपा का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। अब पीएम मोदी ही कोई कमाल कर सकते हैंं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...