रविवार, 6 अक्टूबर 2019

'कांग्रेस संदेश यात्रा' को मिला समर्थन

लखीमपुर खीरी। गोला गोकरननाथ सदर चौराहा इंदिरा चौक से गांधी संदेश यात्रा का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले शहर अध्यक्ष सहजेंद्र दीक्षित निवर्तमान प्रदेश सचिव प्रहलाद पटेल सदस्य जिला पंचायत खीरी ,श्री पारस प्रसाद मिश्रा ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष श्री मूलचंद वर्मा, निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष कुंभी प्रेम कुमार वर्मा आदि जनों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इंदिरा चौक से गांधी संदेश यात्रा को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री राम जयसवाल ने अलीगंज रोड  के लिए प्रस्थान किया। यात्रा का नेतृत्व निवर्तमान प्रदेश सचिव प्रहलाद पटेल, शहर अध्यक्ष श्री शहजेंद्र दीक्षित, श्री पारस प्रसाद मिश्र  ने किया गांधी संदेश यात्रा अलीगंज रोड से अंबेडकर चौराहा होते हुए मेला डामर रोड से बजाज हिंदुस्तान शुगर मिलगेट से मिल रोड मेन मार्केट होते हुए सदर चौराहे पर समाप्त हुई। यात्रा में राम धुनि  बजाई गई गांधी संदेश यात्रा में मुख्य रूप से लखीमपुर से चलकर के आए। कांग्रेस पार्टी के कार्यालय प्रभारी श्री रवि गोस्वामी और अब्दुल भाई, गोला से महेश जयसवाल, खलील खान, मुस्ताक अली इदरीसी, अमीनुद्दीन ,बदले राम गौतम, रामासरे चौरसिया, फहीद विनीत मोहन मिश्र ,मनोज गुप्ता, संतोष शर्मा ,सतपाल पटेल ,राजाराम गौतम, रामपाल सक्सेना, प्रदीप वर्मा  रघुनंदन राज पासी सदस्य जिला पंचायत ,मांगा लाल पटेल रामासरे अर्कवंशी, शफी आगा ,जियालाल राठौर, फकीर मोहम्मद, अनीस अहमद इसरार अली सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे। यात्रा के समापन पर सभी कांग्रेसजनों ने बारी-बारी से गांधी जी के चरित्र व जीवन पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में प्रहलाद पटेल ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एक पूरे देश के लिए अनमोल विचार धारा है। सत्य अहिंसा परमो धर्मा सदा सत्य बोलो के मार्ग पर गांधीवादी ही चल सकते हैं। गांधी जी ने देश की गरीब जनता को नंगे भूखे देख कर के वस्त्र त्यागने का निर्णय लिया था। जिन्होंने एक ही धोती और लंगोटी से अपना जीवन पार कर दिया और वह कहते थे  जितनी स्वच्छता बाहर  होनी चाहिए उतनी ही स्वच्छता हमारे मन के अंदर भी होनी चाहिए। आज जो गांधीवादी बनने का राग अलाप रहे हैं जनता चाहे भूखी हो चाहे नंगी हो दिन में चार बार कपड़े बदलने का कार्य कर रहे हैं। और दिन-रात निरंतर झूठ पर झूठ बोला जा रहा है। देश के अंदर फासीबादी ताकतें अव्यवस्था बढ़ती जा रही है। ऐसे में हम लोगों को पुनः गांधी जी के बताए हुए सत्य के मार्ग पर चल करके और सत्य की विजय हमेशा होती है। यह बात हमें ध्यान रखनी चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...