गोरखपुर। जेल में बवाल मामले में पुलिस महानिदेशक, जेल आनंद कुमार ने कहा है कि गोरखपुर जेल में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि कैदियों ने मांग पत्र लिखकर भेजा है। कैदियों की तरफ से जेल प्रशासन और पुलिस को लेकर शिकायतें की हैं। डीजी जेल ने कहा कि मिली शिकायतों की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही महानिदेशक जेल ने कहा कि यूपी की जेलों में देश के 25 प्रतिशत बंदी हैं। यूपी की जेलों में क्षमता से ज्यादा बंदी हैं। जेलों की व्यवस्था में सुधार लाने की कवायद जारी है।
कैदी की पिटाई के बाद शुरू हुआ हंगामा
बता दें गोरखपुर जिला जेल में शुक्रवार सुबह कैदियों ने जबरदस्त बवाल कर दियाा। पूछताछ के दौरान एक कैदी की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए कैदियों ने जेल में जमकर हंगामा किया। सूत्रों के मुताबिक डिप्टी जेलर समेत 4 सिपाहियों की बुरी तरह से पिटाई की गई। घटना की सूचना मिलते ही डीएम-एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। हालात नियंत्रण से बाहर बताए जा रहे हैं, जेल के अंदर ईंट पत्थर भी चल रहे हैं।
हंगामे के पीछे रोटी-दाल की समस्या
हंगामे के पीछे कैदियों ने जेल में रोटी-दाल की समस्या भी बताई जा रही है। वहीं कैदियों ने जिला प्रशासन को मांग पत्र भी सौंपा है। एडीएम रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि जेल बंदियों की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा कैदियों की पिटाई की बात का एडीएम सिटी रजनीश श्रीवास्तव ने खंडन किया है। कैदियों के हमले कोई भी नहीं हुआ है। हालांकि जेल में बंद कैदी लामबंद होकर नारेबाजी भी कर रहे हैंं। वहीं मौके पर एहतियतन फायर ब्रिगेड और कई थाने की पुलिस फोर्स को बुला लिया गया हैै।
स्थिति काबू में, 9 थानों की पुलिस जेल के अंदर मौजूद
जेल में बवाल के बाद अभी भी स्थिति काबू में हैै। मौके पर 9 थानों की पुलिस जेल के अंदर मौजूद है। फिलहाल इस मामले में अभी जेल और प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैंं। वहीं एसएसपी सुनील गुप्ता भी मौके पर पहुंचे हैं। एसएसपी के मुताबिक घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा हैै। साथ ही कैंदियों से बातचीत कर मामला शांत कराया जा रहा है।
शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019
जेल में दाल रोटी के पीछे हंगामा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
डीएम ने 'वन स्टाफ सेंटर' का निरीक्षण किया
डीएम ने 'वन स्टाफ सेंटर' का निरीक्षण किया मदन कुमार केसरवानी कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरक...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.