गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019

जेल में बंद छात्र नेताओं से मिले रामगोविंद

विधायक मनोज पारस व जेल में बन्द छात्र नेताओं से नैनी जेल में मिले रामगोविन्द चौधरी


जौनपुर। नेता विरोधी दल राम गोविन्द चौधरी ने जौनपुर शाहगंज से विधायक व पूर्व मंत्री ललई यादव के साथ नैनी जेल में बन्द विधायक मनोज पारस व छात्र नेताओं से मुलाक़ात की।ज़िलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव व महानगर अध्यक्ष के साथ नैनी जेल में बन्द सपा विधायक व छात्र नेताओं से मुलाक़ात के बाद सर्किट हाउस में योगी सरकार पर हमला बोला।कहा योगी सरकार बदले की भावने से कार्य कर रही है।सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।सपा सड़क से लेकर विधानसभा तक भाजपा की चूलें हिलाने में सक्षम है।तानाशाही और साम्परदायिक्ता को लोगों ने नकार दिया है।उनहोने कहा छात्र छात्राओं ने विश्वविद्धायल के तुग़लकी फरमान छात्र परिषद को नकार दिया तो छात्र नेताओं का उत्पीड़न शुरु हो गया उनहें फर्ज़ी मुक़दमे में फंसा कर जेल मे डाल दिया।उन्होने अवनीष यादव व अदील हमज़ा तथा अन्य छात्र नेताओं के आन्दोलन को छात्र संघ पाठशाला की जीत बताया।उनहोने विधान सभा चूनाव में सपा की जीत पर बधाई देते हुए कहा की यह चूनाव 2022 में सपा सरकार बनने की प्रष्ठभूमि तय्यार करने वाला चूनाव था।कार्यकर्ता मेहनत करें तो उत्तर प्रदेश मे अखिलेश यादव की सरकार बनने से अब कोई रोक नहीं सकता ।जनता का योगी सरकार की तानाशाही से मोह भंग हो गया है।नैनी जेल व सर्किट हाऊस में नेता विरोधी दल से मिलने वालों में कृष्णमूर्ति सिंह यादव,सै०इफ्तेखार हुसैन,पूर्व सांसद नागेन्द्र पटेल,पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद,पंधारी यादव,,दूधनाथ पटेल,महबूब उसमानी,किताब अली, बृजेश केसरवानी सै०मो०अस्करी आदि थे।
रिपोर्ट बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...