बुधवार, 2 अक्टूबर 2019

इसरो के वैज्ञानिक की संदिग्ध मौत

हैदराबाद। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर के वैज्ञानिक एस. सुरेश की हैदराबाद में उनके ही फ्लैट पर हत्‍या कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, अज्ञात व्‍यक्ति ने उनके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया है। वारदात के समय केरल के सुरेश फ्लैट में अकेले मौजूद थे। बतादें कि उनका फ्लैट शहर के बीचों-बीच अमीरपेट इलाके के अन्‍नपूर्णा अपार्टमेंट में है, जिसमें वह करीब 20 साल से रह रहे थे।


फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस : दरअसल, एस. सुरेश मंगलवार को जब कार्यालय नहीं पहुंचने तो उनके साथियों ने मोबाइल पर फोन किया। फोन रसीव नहीं होने पर उन्होंने एस. सुरेश की पत्नी इंदिरा को सूचना दी। उनकी पत्नी चेन्नई में बैंक कर्मचारी हैं। उनकी पत्नी का 2005 में चेन्नई तबादला हो गया था। दोस्‍तों का फोन आने के बाद इंदिरा परिजनों के साथ हैदराबाद पहुंचीं और पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो वहां सुरेश का शव हॉल में पड़ा था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात की

'पीएम' मोदी ने राष्ट्रपति गोखुल से मुलाकात की  सुनील श्रीवास्तव  पोर्ट लुईस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस...