चंडीगढ़। कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाब नबी आज़ाद और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुमारी सैलजा मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया गया। इस दौरान मैनिफेस्टो कमेटी की चेयरपर्सन किरण चौधरी, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल मौजूद रहे। घोषणा पत्र में कांग्रेस ने सरकार बनने पर 24 घंटे में कर्ज माफी का वादा किया है। भूमिहीन किसानों को भी कर्जमाफी का लाभ मिलेगा। दो एकड़ तक जमीन रखने वाले किसानों को बिजली मुफ्त देने का वादा किया गया है। प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर 12 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने का वादा किया गया है।
घोषणा पत्र जारी करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। शैलजा ने कहा समय कम था लेकिन मेहनत के साथ घोषणा पत्र तैयार किया है। कांग्रेस नेताओं ने संकल्प पत्र का विमोचन किया। खट्टर सरकार पर आरोप लगाते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी के राज में 36 प्रतिशत अपराध बढ़ा है। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में घोटाले ही घोटाले हुए। हरियाणा का किसान बीजेपी के राज में त्रस्त है। हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.