बुधवार, 2 अक्टूबर 2019

हर वर्ग की मदद करेगी को-ओपरेटिव सोसाइटी

विकास कोऑपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसायटी के कार्यक्रम में भावना बिष्ट ने कहा, हर वर्ग की मदद करेगी सोसायटी


गाजियाबाद। लोनी स्‍थित बेटा हाजीपुर के राजनगर शांति वाटिका में विकास कोआपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी का कार्यक्रम हुआ एस एस ऑफिसर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और गरीबों के हित में काम करने वाली है। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाज सेविका भावना बिष्ट का सोसायटी के लोगों ने फुल मालाओं वाले शाॅल उड़ाकर स्वागत किया।


विकास कोऑपरेटिव अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसायटी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज सेविका भावना बिष्ट ने कहा कि यह सोसाइटी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और किसी बैंक या चिटफंड की तरह नहीं है कि पैसा जमा कर साल 2 साल में भाग जाए यह सोसाइटी लोगों के हित के लिए बनाई गई है जिसमें मध्यम वर्ग के और गरीबों को की सहायता कर सकें। जैसे कि लोगों के यहां जवान बेटियों जाती है लेकिन पैसे के कारण हो बेटियों की शादी नहीं कर पाते हैं तो ऐसे लोग बैंक से कम ब्याज दर पर पैसा लेकर बेटियों की शादी अभी करा सकते हैं अगर कोई और परेशानी जैसे की बीमारी है तो सोसायटी से पैसा लेकर अपना इलाज करवा सकते हैं। आजकल की स्थिति को देखते हुए हर व्यक्ति और हर वर्ग के व्यक्ति असावती से जुड़कर निकट भविष्य में कम ब्याज दर पर पैसा लेकर फायदा उठा सकता है और इसमें से सब ठीक ही लोग पूरी तरह से लोगों की मदद भी करेंगे। वहीं अगर देखा जाए तो आज के समय में कोई व्यक्ति किसी की मदद नहीं करता हालांकि अलओसी पड़ोसियों को अगर देख लिया जाए किसी चीज की अगर जरूरत पड़ने लगे तो साफ हाथ खड़े कर देते हैं और तरह-तरह के बहाने बना देते हैं लेकिन मदद कोई नहीं करता तो इसीलिए इससे साउथी का गठन किया गया जिससे लोनी क्षेत्र के लोग इस सोसायटी से जुड़कर फायदा उठा सकते हैं। भाई अगर बैंकों की बात करें तो बैंक अमीर आदमियों को तो पैसे दे देता है लेकिन गरीब आदमियों को पैसा लेने के लिए सैकड़ों बार चक्कर लगाने पड़ते हैं और चप्पलें भी टूट जाती हैं और इतनी कागजों की मांग की जाती है कि वह उनकी पूर्ति ही नहीं कर पाते और अंततः निराश होकर घर बैठ जाते हैं जब भी किसी व्यक्ति को ऐसी आवश्यकता पड़े तो वो सोसाइटी से मिलकर कम ब्याज दर पर पैसा लेकर अपने सभी काम कर सकता है। इस अवसर पर उपस्थित रहे नरेश रावण, शिव सिंह रावत, राकेश वत्स,गिरिश आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...