शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019

हर महीने 10 करोड के नोट हो रहे रिप्लेस

धमतरी। भारतीय मुद्रा की देख-रेख को लेकर नागरिकों में अभी भी जागरूकता नहीं आई है। इसी का नतीजा है कि 50, 100 समेत 500 के कटे-फटे नोट बड़ी तादाद में बैंकोंं में रिप्लेस होने के लिए आ रहे हैं। बैंक सूत्रों की मानें तो शहर के विभिन्न बैंकों में प्रत्येक माह करीब 10 करोड़ का कटा-फटा नोट रिप्लेस के लिए आ रहा है।


एक जानकारी के अनुसार शहर में भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, एचडीएफसी, देना बैंक समेत करीब 15 से अधिक बैंक संचालित हो रही है। इन बैंकों में उपभोक्ताओं की संख्या करीब साढ़े 4 लाख से अधिक हैं। इनके द्वारा ही बैंकों में लेन-देन किया जाता है। देखा गया है कि नोटबंदी के बाद से बैंकों मेंं कटे-फटे नोट रिप्लेस के लिए Óयादा आ रहे हैं। ऐसे मेंं बैंक प्रबंधकों की परेशानी बढ़ गई है।


बैंक के एक अधिकारी का कहना है कि भारतीय मुद्रा का उचित रख-रखाव और इसकी देख-रेख की जिम्मेदारी बैंक के अलावा आम नागरिकों की भी है, लेकिन अधिकांश लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरबीआई के नियमानुसार बैंक से 50, 100, 200, 500 और 2 हजार रूपए की नई करेंसी में किसी तरह की कोई लिखावट नहीं करना है।
यह है नियम : विशेषज्ञों की मानेंं तो 50 रूपए के नोट की लंबाई 14.7 सेंमी और चौड़ाई 7.6 सेमी होती है। आरबीआई के नियमानुसार नोट कटा-फटा होने की स्थिति में यदि नोट का कुल क्षेत्रफल 107.&1 वर्गसेमी तथा नोट की लंबाइ-चौड़ाई 86 वर्गसेमी होता है, तो संबंधित उपभोक्ता को इस नोट के बदले पूरा पैसा दिया जाता है। इसी तरह 100, 500 और 2 हजार के कटे-फटे नोट के लिए अलग-अलग नियम लागू किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...