शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019

हार के बाद विपक्ष का बढ़ा हौसला

नई दिल्ली। महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव नतीजे जहां भाजपा के लिए ज्यादा उत्साहजनक नहीं रहे, वहीं विपक्ष को हार के बावजूद थोड़ी राहत जरूर मिली है। लोकसभा चुनावों में भाजपा की भारी जीत से एकदम निढाल पड़ चुके विपक्ष को अपने प्रदर्शन में सुधार से थोड़ा हौसला मिला है। भले ही दोनों राज्यों में भाजपा सरकार बना रही हो, लेकिन उसकी सीटें घटी हैं और विपक्ष का प्रदर्शन बेहतर हुआ है।
चुनाव नतीजों से विपक्ष को साफ संकेत मिले हैं कि यदि वह रणनीति बनाकर तैयारी के साथ मैदान में उतरे तो भाजपा का मुकाबला कर सकता है। वैसे दोनों राज्यों में भाजपा की सीटें घटने के पीछे पार्टी के पास कई तर्क हो सकते हैं। मसलन, महाराष्ट्र में पिछली बार उसने ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा था, या उसे दोनों राज्यों में थोड़ा सत्ता विरोधी लहर झेलनी पड़ी।मगर, यह भी देखना होगा कि महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन होने के बावजूद दोनों सहयोगियों की सीटें घटी हैं। एनसीपी और कांग्रेस अपनी सीटें बढ़ाने में कामयाब रहीं। एनसीपी का प्रदर्शन तो कहीं बेहतर रहा। कांग्रेस बिना तैयारी के मैदान में उतरी फिर भी उसकी सीटें बढ़ती दिख रही हैं।
हरियाणा में भी कांग्रेस गुटबाजी की लड़ाई से जूझती रही और आखिरी समय में उसने इस प्रकार तैयारी की, जैसे रस्म अदायगी कर रही हो। फिर भी उसका प्रदर्शन काफी बेहतर रहा।
चुनाव नतीजों से कुछ संकेत साफ हैं। एक तो दोनों राज्यों में यदि कांग्रेस बेहतर तैयारी के साथ मैदान में उतरी होती तो उसका प्रदर्शन और बेहतर हो सकता था। इन चुनावों में स्थानीय मुद्दे ज्यादा हावी रहे। अनुच्छेद 370 को हटाने से भाजपा जैसे चमत्कार की उम्मीद कर रही थी, वह नहीं हुआ। हो सकता है कि इसका थोड़ा लाभ हुआ हो, लेकिन स्थानीय मुद्दे ही ज्यादा हावी रहे। तीसरे, महाराष्ट्र में मराठाओं और हरियाणा में जाटों की नाराजगी पार्टी को झेलनी पड़ी है। चुनावों के बाद अब कुछ ही महीनों के भीतर झारखंड और दिल्ली के चुनाव हैं। माना जा रहा है कि इन नतीजों से विपक्ष का हौसला बढ़ेगा और वह आक्रामकता के साथ मैदान में उतरेगा। मगर, भाजपा के पास भी अपनी रणनीति दुरुस्त करने का समय है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...