शनिवार, 5 अक्टूबर 2019

घुसपैठियों को तलाशने में जुटी पुलिस

श्रीकान्त शाक्य 


पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद पुलिस कवायद तेज


छुपें हुयें घुसपैठियों को तलाशनें में लगी पुलिस


घुसपैठियों को शरण देने वालों पर गिरेगी गाज


मैनपुरी। अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को तलाशने और उन्हें बाहर करने पर शासन की सख्ती के बाद पुलिस महानिदेशक ने यूपी पुलिस को कड़े निर्देश दिए हैं। इस क्रम में बांग्लादेशी लोगों के बारे में जानकारी जुटाने व कार्रवाई की बात कही गई है। इस मामलें में जिला की पुलिस भी सतर्क हो गई है। पुलिस अधिकारियों नें सभी ईस्पेक्टरों को अपने-अपने क्षेत्र की रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलव्ध करानें के निर्देश दिए हैं। बिना वीजा पासपोर्ट के अबैध रूप रूप से भारत के किसी भी कोने में रहने वाले बांग्लादेशी लोगों की तलाश की जा रही है। सूवे के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस को ऐसे लोगों को पता लगा कर उनकी सूची भेजे जाने के निर्देश दिए हैं।
आदेश की प्रतिलिपि प्राप्त होने के बाद से ही अधिकारियों ने कवायद शुरू कर दी है। जिले में खुफिया विभाग ने ऐसे लोगों चिन्हित करने के लिए जाल बिछा दिया है। वहीं पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया गया है।
जिले के सभी ईस्पेक्टरों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि क्षेत्र में ऐसे लोगों की तलाश की जाए। यदि कोई मिलता है तो उसकी पड़ताल करने के साथ ही तुरंत सूचित करें। वह किस वजह से कब से रह रहा है। उसको क्षेत्र में शरण देने वाला कौन है आदि सभी जानकारियां जुटाएं।


चौकीदारों को भी किया गया सतर्क


  ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने सभी चौकीदारों को सूचनाएं एकत्र किए जाने के काम में लगा दिया है। इसके साथ ही प्रधान व अन्य लोगों से भी जानकारियां ली जा रहीं हैं। अधिकारी खुद भी इस पूरी प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं।


क्या कहतें अपर पुलिस अधीक्षक
 
पुलिस महानिदेशक के निर्देश प्राप्त हो चुके हैं। पुलिस ने अपना काम शुरू कर दिया है। अभी तक ऐसा कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। पुलिस छानवीन करनें में लगी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...