सोमवार, 14 अक्टूबर 2019

गस्त में नींद ना आए,फार्मूला ईजाद

हरदोई। दिनभर लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी के बाद रात में शहर की गश्त करना इतना आसान नहीं है। थकान के कारण नींद आती है। बैठो तो मच्छर काटते हैं। ऐसे में उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले के एसपी आलोद प्रियदर्शी ने गश्त पार्टियों को एक्टिव रखने के लिए नया फॉर्मूला तय किया है। इस फॉर्मूले के कारण एसपी काफी चर्चित हो गए हैं।


दरअसल, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिए हैं कि रात में 2 से तीन बजे के बीच में एक केतली में चाय और बिस्किट लेकर गश्ती दलों को कुल्हड़ में चाय और बिस्किट दें। इससे उनकी सुस्ती दूर हो सकेगी और वे बिना आलस के कार्य कर सकेंगे। रात में गश्त के दौरान अक्‍सर पुलिसकर्मी सुस्त हो जाते थे जिसको ध्यान में रखते हुए हरदोई एसपी प्रियदर्शी ने यह प्रयोग किया है। एसपी ने सभी थानेदारों को आदेश दिए हैं कि रात में गश्त करने वालों को चाय और बिस्किट वितरित करें, जिससे उनकी सुस्ती दूर हो सके।


एसपी प्रियदर्शी का कहना है कि रात में गश्त के दौरान पुलिसकर्मी आलस आने के कारण अपनी ड्यूटी करने में थोड़ा असहज महसूस करते हैं। इसको देखते हुए जिले के सभी पिकेट, गश्त पार्टियों और पीआरवी को रात में चाय और बिस्किट उपलब्ध कराने की यह योजना शुरू की गई है। थानेदार चाय की केतली, बिस्किट और कुल्हड़ लेकर 2 से 3 बजे के बीच सभी को वितरित करेंगे। इससे पुलिसकर्मियों को कई घंटों तक सक्रिय रखने में मदद मिलेगी, वहीं सभी गश्त पार्टियों की जांच भी हो सकेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...