मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019

एविक्शन मे बिगबॉस के घर से सिद्धार्थ बाहर

मुंबई! बिग बॉस 13 में हर दिन नए मोड़ आ रहे हैं। जहां एक तरफ घर के कुछ पुराने सदस्य एक-एक करके बाहर हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ शो में नए कंटस्टेंट्स की भी एंट्री होने की तैयारी है। बीच हफ्ते हुए पहले एविक्शन में बिग बॉस के घर से सिद्धार्थ डे बाहर हो गए हैं।घर से निकलने के बाद सिद्धार्थ एक इंटरव्यू में शो के अपने अनुभव को साझा किया।


सिद्धार्थ कहते है मेरा सफर बहुत अच्छा रहा। इस दौरान मुझे पता चला कि जिदंगी में कुछ चीजें जो मुझे करनी चाहिए और कुछ चीजें जो मुझे नहीं करनी चाहिए। हम सिर्फ अपने कामों से ही नहीं सीखते हैं बल्कि कई बार दूसरों के काम से भी सीख जाते हैं कि क्या नहीं करना चाहिए। शो से मैं जब निकला तो मुझे खुशी थी कि मुझे आखिरकार आजादी मिल रही है। ऐसी जगहों पर रहने से काफी तकलीफ होती है। क्योंकि हम अपने घरवालों, दोस्तों और करीबियों की वजह से ही अपने अनुसार बर्ताव कर पाते हैं। लेकिन दुनिया में हर कोई ऐसा नहीं होता है। 


शो से निकलने के बाद मुझे एहसास हुआ कि हमारी जिंदगी में जो अच्छे लोग हैं हमें उन्हें सराखों पर रखना चाहिए। क्योंकि हम अपने लोगों से जिन बातों पर गुस्सा हो जाते हैं असल में वह मुद्दे ही नहीं होते हैं।उन्होंने कहा शुरुआत में तो किसी भी तरह का ग्रुप नहीं था लेकिन फिर बाद में घर के लोग दो हिस्सों में बंट गए। दरअसल जब तीन- चार लोग एक तरफ हो जाते हैं तो बाकी के लोगों को अपनेपन के लिए एक दूसरे में सहारा ढूंढना पड़ता है। 


शेफाली बग्गा से जुड़े सवाल पर सिद्धार्थ कहते है हम दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। मैं लेखक हूं वह पत्रकार हैं, दोनों ही समझदार है और हमें एक दूसरे का साथ अच्छा लगता था इसलिए हम साथ समय बिताते थे। ऐसा नहीं हो सकता है कि आप अचानक घर के अंदर पहली बार मिले और प्यार में पड़ गए हों। घर में हम एक दूसरे की इज्जत करते थे, एक दूसरे को समझते थे और परवाह करते थे।सिद्धार्थ से पूछा गया की उनके अनुसार इस सीजन का विनर कौन हो सकता है? मेरे अनुसार शेफाली, पारस, रश्मि और हां शहनाज भी विनर हो सकती है। अगर शहनाज अपने हिसाब से चले तो वह बहुत आगे तक जा सकती है साथ ही वह टीवी इंडस्ट्री में भी बुलंदियों पर पहुंच सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग  अमित शर्मा  चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को दिल्ली के पूर्...