सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

चंदौली! स्थानीय तहसील का उपजिलाधिकारी सिबू गिरी ने तहसील क्षेत्र का मुआयना किया,जिससे राजस्व विभाग के कार्यालयों में मौजूद कर्मचारी सकते में दिखे। बता दे कि उपजिलाधिकारी के मुआयने की सुगबुगाहट से तहसील प्रशासन पहले से ही सतर्क था। जिसको लेकर तहसील कैम्पस में मौजूद सभी विभागों के रूके कामों को तेजी से अपडेट किए गये। मुआयने के दौरान उपजिलाधिकारी ने भुलेख,संग्रह सहित अन्य अनुभागों को चेक किया! इस मौके पर मौजूद तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार को उन्होंने रूके हुए कामों को एक सप्ताह के अन्दर पूरा करने का निर्देश दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...