मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019

एंबुलेंस,मां-बच्चे की मौत का कारण

मुंबई। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है! यहां एक मराठी अभिनेत्री और उसके नवजात की सिर्फ इसलिए मौत हो गई क्योंकि उसके परिवार के लोग उसे एंबुलेंस ने मिलने की वजह से समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा सके! इस घटना ने जिले की लाचार व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है! घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मराठी अभिनेत्री की पहचान पूजा झुंजार के रूप में की है!


खबर है कि उन्होंने रविवार की सुबह मुंबई से 600 किलोमीटर दूर हिंगोली जिले में अपने बच्चे को जन्म दिया! पहले उन्हें रात के 2 बजे के आसपास गोरेगांव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भर्ती किया गया! यहां उनके परिवार को सलाह दी गई कि उन्हें हिंगोली सिविल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाए! रिपोर्ट के मुताबिक उनका परिवार कई घंटों तक एम्बुलेंस के लिए परेशान होता रहा!


पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूजा को प्रसव पीड़ा होने के बाद पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया था! लेकिन स्थिति ज्यादा खराब होने की वजह से पूचा के परिवार ने उसे हिंगोली के सिविल अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया! लेकिन परिवार को हिंगोली के सिविल अस्पताल तक जाने के लिए कोई एंबुलेंस ही नहीं मिल पाया! काफी मशक्कत के बाद परिवार को एक निजी एंबुलेंस मिला! लेकिन इससे पहले की वह पूजा को लेकर हिंगोली के सिविल अस्पताल पहुंचते उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया! बता दें कि पूजा ने दो मराठी फिल्मों में काम किया है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...