गाजियाबाद! दीपावली के शुभ अवसर पर इंदिरापुरम के शक्ति खंड 3 में एक दिया वीर सैनिकों और शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया!
दीपावली की पूजा के बाद लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर आकर एक दिया शहीदों के नाम से जलाया! इस कार्यक्रम का आयोजन भरत राम सेवा दल और रोटरी क्लब आफ रॉयल गाजियाबाद के द्वारा किया गया था! कार्यक्रम में लोगों ने 'भारत माता की जय' के साथ 'वंदे मातरम' के नारे लगाए और साथ लाए हुए दिए को सीमा पर देश की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों और शहीदों के सम्मान में समर्पित किया! आपको बता दें कि भरतराम सेवादल दशहरा के अवसर पर भी बच्चों के साथ मिलकर रावण बना चुका है और रामदल निकालकर पारंपरिक तरीके से दशहरा मनाने की शुरुआत कर चुका है! स्थानीय लोग इस तरह के कार्यक्रमों की बड़ी सराहना कर रहे हैं! संस्था के प्रयासों का नतीजा है कि बच्चे अपने आप आसपास पर पौधे लगा रहे हैं और दीया पेंटिंग करके आसपास के लोगों को उन्हे बेचकर आए हुए पैसे से गरीबों की मदद कर रहे हैं!
कार्यक्रम के आयोजन पर एमएलसी कैंडिडेट जितेंद्र कुमार गौर ने खुशी जताई और कहा कि इस तरह के आयोजन लोगों में सेना के प्रति सम्मान की भावना पैदा करते हैं! इस समारोह को सफल बनाने में मीडिया कर्मी सचिन स्वर्णकार, नीलम त्यागी, मेडीलैप के सीईओ और समाजसेवी श्री डीएस बिष्ट ,आईआईएचएस के डायरेक्टर डॉ शरद गोयल ,एजुकेशनल हब के डायरेक्टर संदीप सिंह ,भजन सिंगर श्रीमती बिंदु सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर ,सचिन जैन, बालाजी सेवा समिति के के पी कश्यप, विजय, राकेश पोद्दार , रुपेश सत्येंद्र शर्मा ,सुधांशु शर्मा, सुधाकर शर्मा, विश्रांत त्यागी ,कामना, त्रिवेदी ,पूनम यादव ,कीर्ति स्वर्णकार, आदित्य पांडे ,देवेश तिवारी ,रमनदीप सिंह, मनमोहन सिंह और अन्य लोगों ने विशेष भूमिका निभाई! कार्यक्रम के संचालन में पूजा मौर्य, तनु शर्मा, हरीश राजपूत,गोविंद ,विकास,आशीष, सलमान ,नितिन पाराशर ,मीता पोद्दार, अंकित लहरी ,अनूप चौरसिया, सुनील बालियान शंकर बॉस, सचिन अग्रवाल, संजीव श्रीवास्तव ,एडवोकेट कमल सिंह, नितिन त्रिवेदी आर के यादव ,विजय राय ,राहुल झा ,वसीम ,कुलदीप ,दीपक गुप्ता ,कमल और शक्ति खंड 3 के निवासियों ने अहम भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.