मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019

डोरबैल खराब है, मोदी-मोदी चिल्लाए

अंबाला। जिले की एक मुस्लिम बस्ती में लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर पोस्टर चिपका दिए हैं कि डोर बेल खराब है, कृपया दरवाजा खुलवाने के लिए मोदी-मोदी चिल्लाएं। इन पोस्टरों को क्यों चिपकाया गया और इसके पीछे कारण क्या है ? इसकी सच्चाई जानने के लिए जब यहां के लोगों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि इस चुनावी समर में बहुत से प्रत्याशी वोट अपील करने उनके घर आ रहें हैं, जिसके कारण वह बार बार डोर बेल बजाते हैं। लिहाजा यह पोस्टर उन्होंने उन्हीं प्रत्याशियों के लिए लगाए हैं कि वह डोर बेल न बजाएं। क्योंकि यह दरवाजा सिर्फ मोदी-मोदी बोलने वालों के लिए खुलेगा।
मुस्लिम बस्ती में रहने वाली महिलाओं ने बताया की जिस तरह मोदी ने तीन तलाक बिल पास करवाया है, वह उनके लिए बहुत बड़ी बात हैं। क्योंकि उनके समाज में कुछ लोग टेलीफोन पर ही तीन बार तलाक बोल कर महिलाओं को मिट्टी में मिला देते थे और ऐसे में जमीन और आसमान दोनों रोते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि कानून और पुलिस के डर से तलाक के केसों में भारी कमी आएगी। बस्ती के अन्य लोगों ने इन पोस्टरों के पीछे यही कारण बताया कि उनका वोट सिर्फ मोदी के लिए है। उन्होंने कहा कि ये पोस्टर ऐसे ही लगे रहेंगे क्योंकि मोदी ने उन लोगों के लिए बड़े काम किये हैंं। भले ही उसमे आयुष्मान योजना हो, उजाला योजना या कोई और काम, उनके लिए उनके नेता मोदी हैं। लिहाजा वो नहीं चाहते की किसी और पार्टी का कोई नेता उनके घर आ कर वोट मांगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...