रोक के बाद धड़ल्ले से चल रहे हैं पॉलीथिन बैग , खूब पिये जा रहे है पानी के पाऊच।
शिवपुरी। सिंगल यूज प्लास्टिक के घातक परिणामों को देखते हुये भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से सम्पूर्ण भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन की जा चुका है। परंतु शिवपुरी में बैठे अधिकारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने के आह्वान को अनसुना कर दिया है।
आज भी शिवपुरी के बाजारों में पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल देखा जा सकता है,कपड़े की दुकान से लेकर एक सब्जी वाला भी पॉलीथिन बैग का इस्तमाल अपने लेनदेन में कर रहा है। खुलेआम हो रहे पॉलीथिन बैग के इस्तमाल को रोकने के लिये इससे जुड़े अधिकारियों द्वारा न कोई प्रचार प्रसार किया गया और न ही पॉलीथिन के बड़े व्यापारियों पर कोई कार्यवाही की गई। इसी क्रम में पानी के पाऊच का अवैध कारोबार बड़े स्तर से इस शहर में खुलेआम आज भी चल रहा है। पान की दुकान से लेकर हाथ ठेला, शराब के अहाते पर इनका अंबार देखा जा सकता है। सबसे बड़ी बात शहर के बस स्टैंड पर जिसे हम सरकारी संम्पत्ति कह सकते है। जहां लगभग सभी छोड़ी बड़ी दुकानों पर पानी के पाऊच का उपयोग होता है।
पानी के पाऊच के व्यापारियों द्वारा इसे सिर्फ मेन्युफेक्चरिंग किया जाता है जिस पर न तो कोई बैच डाला जाता है और न ही कोई तारीख़। अधिकांश पाउचों में न तो वाटर प्लांट का पता लिखा है। यानी यह पानी पाऊच भले ही तात्कालिक रुप से लोगों के कंठ को तर कर देता हो, लेकिन बाद में न जाने कितनी बीमारियों का कारण बन रही हैं। यह पानी पाउच खाद्य एवं औषधि विभाग से बिना अनुमति एवं नगरीय प्रशासन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराएं बिना ही बेचे जा रहे हैं, यानी की ऐसे इस धीमे जहर के व्यापारियों का मकसद सिर्फ पाउचों को बेच कर अपनी जेबों को भरना है। लोगो की सेहत पर इसका क्या दुष्प्रभाव पड़ेगा। इससे इन व्यापारियों का कोई लेना देना नही है।
कपिल मिश्रा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.