अंबाला। हरियाणा के अंबाला जिले में दीवार गिरने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात अंबाला कैंट स्थित किंग पैलेस की है। मृतकों में तस्लीम उम्र 43 वर्ष, बाला स्वामी उम्र 22 वर्ष,अमित उम्र 12 वर्ष, सुजीत व् बाबू उम्र 5 वर्ष शामिल है।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें पीएम के लिए भेज दिया। व् मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के साथ दमकल विभाग के अफसर भी मौके पर मौजूद थे। इस हादसे में एक बच्ची और उसकी मां भी घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार मृतकों में ज्यादातर मजदूर हैं। ये सभी लोग पास की पुरानी दीवार के पास स्थित झुग्गियों में रहते थे। हादसे के वक्त ये सभी मजदूर अपने बच्चों के साथ सो रहे थे, तभी अचानक उनके ऊपर दीवार भरभराकर गिर गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.