उन्नाव। एक तरफ यूपी पुलिस ताबड़तोड़ एनकाउंटर करने में लगी है, वहीं उन्नाव की पुलिस अपराधियों से पिटती नजर आ रही है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में फैसल नाम का वारंटी, एसआई के साथ मारपीट करता दिख रहा है। पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंगरौसी गांव का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मामला उन्नाव जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंगरौसी गांव का है। पुलिस कई दिनों से फरार चल रहे फैसल को पकड़ने रविवार को सिंगरौसी गांव पहुंची थी। इसी दौरान जब पुलिस फैसल को पकड़ कर ले जाने लगी तो उसने दरोगा के साथ मारपीट की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।इस वीडियो में वारंटी फैजल, दारोगा को थप्पड़ और घूंसे मारता हुआ नजर आ रहा है। वहीं खुद को पुलिस से छुड़ाने के लिए अपने साथियों को बुलाता नजर आ रहा है। जिसके बाद वांछित फैजल, मोहल्ले वालों की मदद से फरार भी हो गया। बताया जा रहा है कि दारोगा, मारपीट में काफी घायल हो गए। तीन पुलिसवालों के होते हुए भी पिट गए दारोगा
वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि तीन पुलिस वाले वांछित फैजल को पकड़े हुए हैं। तीन पुलिसवालों के होते हुए भी फैजल, दारोगा को थप्पड़ और घूंसे मारता दिख रहा है। इतना ही नहीं वह अपने लोगों को भी बुला रहा है। वहीं, उन्नाव एसपी एमपी वर्मा ने बताया कि पुलिस से मारपीट करने के मामले में हारून को पकड़कर है। पूछताछ के दौरान हारून ने रूआब, सावेज, अभिषेक, आकाश, सारूल, गुड्डू, सारिक, महफूज के नाम बताएं। जिसके बाद पुलिस 10 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनके विरुद्ध पुलिस पार्टी पर हमला करने, कार्य में बाधा पहुंचाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें टीमें बनाकर के गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम अन्य कार्रवाई भी की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.