डासना में राम-रावण,सीता के जन्म का मंचनl
गाजियाबाद,डासना। आदर्श रामलीला समिति डासना द्वारा प्रायोजित रामलीला मंचन के माध्यम से दुर्गा देवी मंदिर पर मथुरा से आए कलाकारों द्वारा रामायण राम और सीता जन्मदिन का मंचन किया गयाl
जिसे देखने के लिए बड़ी तादाद में डासना और आसपास के क्षेत्रों से आई जनता ने भरपूर आनंद लियाl मंचन के दौरान अनेकों बार मथुरा साइन कलाकारों ने जमकर तालियां बजवाने और राम रावण सीता जन्म के मंचन की सराहना करने के लिए दर्शकों को मजबूर कर दियाl याद रहे गाजियाबाद और पिलखुआ के केवल डासना ही एक ऐसा कस्बा है बीच एक ऐसा कस्बा है जहां हर साल रामलीला का मंचन होता हैl जिसे देखने के लिए हजारों की तादाद और संख्या में लोग यहां पहुंचकर रामलीला का मंचन देख पाते हैं। रामलीला मंचन को सफल बनाने के लिए रामलीला कमेटी के लोगों के साथ साथ स्थानीय जनता भी इसमें अपनी तरफ से पूरा सहयोग करती है।
राम रावण सीता जन्म मंचन के दौरान सुनील गोयल अध्यक्ष आदर्श रामलीला समिति डासना, राकेश जैन पूर्व अध्यक्ष , राजीव शर्मा कोषाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
मोहम्मद अहमद तेली
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.