गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019

छोटा राजन के भाई को कमल का फूल

मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई दीपक निकालजे को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है। निकालजे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के टिकट पर सातारा जिले की फलटन सीट से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन उनका चुनाव चिन्ह कमल होगा। वह बीजेपी के चुनाव चिन्ह 'कमल' के निशान पर ही चुनाव मैदान में उतरेंगे।
इससे पहले भी दीपक निकालजे आरपीआई की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। आठवले की पार्टी से उन्होंने 2004, 2009 और 2014 में चेंबूर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें एक बार भी जीत नहीं मिली थी। निकालजे 10वीं पास हैं। उनका नाम कई आपराधिक मामलों में सामने आया था। निकालजे के समर्थक उन्हें 'दीपक भाऊ' कहते हैं।


निकालजे के पास करोंडों की संपत्ति
ऐसा माना जाता ही कि संजय दत की मशहूर फिल्म 'वास्तव' में दीपक निकालजे का ही पैसा लगा था। लोगों का ऐसा भी मानना है कि फिल्म छोटा राजन के किरदार से काफी मिलती-जुलती थी। दीपक रियल स्टेट कारोबार से जुड़ा है। उन्होंने 2009 लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में 4 करोड़ की सम्पत्ति और 500 स्क्वेयर फीट के बंगले का मालिक बताया था।
21 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिवसेना और आरपीआई के बीच गठबंधन हुआ है। तीनों पार्टी राज्य में मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 21 अक्टूबर को एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। जबकि इसके तीन दिन बाद यानी 24 अक्टूबर को मतगणना होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...