बुधवार, 16 अक्तूबर 2019

चौकीदारों का‌ मुख्यमंत्री को ज्ञापन

हरदोई। डॉ०भार्गव की अध्यछता में सैकड़ो चौकीदारों ने धरना प्रदर्शन कर एक 12 सूत्री ज्ञापन उ०प्र० के मुख्यमंत्री को जिला अधिकारी के माध्यम से दिया।संघटन की मुख्य मुख्य मागे है।
बिहार की तरह उ०प्र०में थाना चौकीदारों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित किया जाए।थाना कर्मचारियों को वर्दी ,जूता, टॉर्च, साफ सहित पूरी किथेर वर्ष दी जाय।थानों मे निजी कार्य न कराकर सरकारी कार्य कराया जाए।थानों में सुरक्षा हेतु बंदूक लाइसेंस सरकारी खर्च पर दिया जाए।चौकीदारों के निधन पर उनके आश्रितों को नौकरी पर दी जाए। डयूटी पर मृत्य होने पर 2500000मुआवजा दिया जाय।थाने में चौकीदारों के लिये अलग कैम्पस बनाया जाय।चौकीदारों दी सुचना चौकीदारो के नाम हो।चौकीदारों से 8 घंटे की ड्यूटी ली जाए अधिक डयूटी लेने पर ओवर टाइम दिया जाए।पिछली सरकार में काम कर रहे चौकीदारों को पुनः डयूटी दे कर बकाया वेतन दिया जाए।थानों में चल रही मेस में चौकीदारों को खाना दिया जाए।ग्राम सभाओं मे भी नियुक्ति की जाए।धरने पर बैठे चौकीदारों को कई नेताओं ने संबोधित किया जिनमे राजकमल,काशीराम,अवधेश कुमार,महेंद्र,रामु,कन्हैया लाल,छोटे लालआदि नेता गढ़ मौजूद रहे।


निशांत शुक्ला


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...