सुनील कुमार तिवारी
कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव मे सुबह गांव के बाहर शौच करने गई एक छात्रा के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा चाकू दिखाकर गन्ने के खेत मे ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता ने थानाध्यक्ष व एसपी को शिकायत पत्र सौपकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार ये मामला चौबीस अक्टूबर सुबह आठ बजे की है।कक्षा आठ मे पढने वाली एक छात्रा शौच के लिए गांव के बाहर गई हुई थी। गांव का ही पहले से घात लगाये खड़ा युवक अपने मित्रो के साथ चाकू दिखा डरा धमकाकर गन्ने के खेत मे उठा ले गए।जहां युवक द्वारा छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया और उसके मित्र चाकू ले डराते धमकाते रहे।घटना के बाद जब रोती हुई छात्रा घर पहुच अपने परिजनो से शारी आपबीती बताई तो परिजन घटना सुन दंग रह गए।पीडिता ने थानाध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौपकर कार्रवाई की मांग की है।पीडिता का ये भी आरोप है कि उक्त युवक द्वारा पहले भी दो बार दुष्कर्म का प्रयास किया जा चुका है। जिसमे पुलिस से शिकायत भी किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी को थाने लाकर कुछ दिन बैठाकर पैसा ले छोड दिया गया था।यदि पुलिस उस वक्त कार्रवाई की होती तो शायद ये घटना घटित नही होता।इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान मे नही है,पता करवाता हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.