83 साल के बुजुर्ग ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
लखनऊ। एक 83 वर्षीय बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मामला महानगर थानाक्षेत्र का है। यहां स्थित शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह (83) ने गुरुवार देर रात अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर गोली मार जान दे दी। मृतक के बेटे अजय कुमार सिंह ने बताया कि उनकी मां चंद्रा सिंह (80) कूल्हे की हड्डी टूटने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। पिता ने गुरुवार को उन्हें फोन कर मां से बात कराने के लिए कहा था। उन्होंने बताई कराई, लेकिन मां से ठीक से बात नहीं हो सकी। इसको लेकर पिता डिप्रेशन में आ गए और उन्हें मां की चिंता सताने लगी। यही वजह है कि डिप्रेशन में आकर ओमप्रकाश ने देर रात लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली।
सूचना मिलते ही मौके पर महानगर पुलिस पहुंच गई। इंस्पेक्टर महानगर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे के आसपास परिवार के सभी लोग अपने कमरे में लेट थे। इसके कुछ ही देर बाद उन लोगों को पिता के कमरे के बाथरूम से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। बाथरूम में देखा कि वह खून से लथपथ पड़े थे और पास में उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ी थी। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.