बुधवार, 2 अक्टूबर 2019

बुजुर्ग को 'डीसी' बनाया,मामला निपटाया

कैथल। नायक फिल्म में अनिल कपूर के एक दिन के सीएम बनने की तर्ज पर कसान गांव का 88 वर्षीय शिवचरण एक दिन का कैथल का डीसी बना। बुजुर्ग डीसी ने कार्यालय में कुर्सी पर बैठकर जहां अपने 9 साल पुराने जमीन बंटवारे का विवाद निपटाया, वहीं अन्य फरियादियों की शिकायतें सुन मौके पर तहसीलदार समेत कई अधिकारियों को आदेश दिए। जो अधिकारी बुजुर्ग को चक्कर कटवा रहे थे, वे डीसी बनते ही, जी हजूरी करते नजर आए।


कुर्सी पर बैठे बुजुर्ग डीसी ने कहा कि काम क्यूं लेट होवै सै, यह नीयत का फर्क है। अच्छी नीयत होगी तो अच्छे काम होवैं सै। सरकार पैसे देवै सै तो अफसरां नै काम भी करना चाहिए। इसी बीच वहां पहुंचे कुछ पत्रकार बोले- आप ऑर्डर दो, आप डीसी हो, ऑर्डर के दयूं मेरा झोला मेरा डोगा कड़ै सै भाई। म्हारी पूछ हो ज्या तो पेटा सा भर ज्या। ईब मैं संतुष्ट हूं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...