गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019

भंसाली की फिल्म में साथ दिखेंगे दीपिका-रणवीर

मुंबई । संजय लीला भंसाली ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की घोषणा कर दी है। यह भी तय हो गया है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इसके बाद खबर है कि संजय लीला भंसाली जल्द ही अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर सकते हैं। 
बीते दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह काफी चर्चा में थी। लेकिन सलमान खान के फिल्म छोड़ देने के बाद यह बंद हो गई। इसके बाद भंसाली ने आलिया भट्ट के साथ अगली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की घोषणा की थी।


यह फिल्म हुसैन जैदी के उपन्यास द माफिया च्ीन्स ऑफ मुंबई पर बेस्ड है। सूत्रों के मुताबिक भंसाली जल्द ही अपनी अगली फिल्म की भी घोषणा करेंगे। इस फिल्म के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन चर्चाएं जोरों पर हैं।
पिछले महीने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को भंसाली के ऑफिस में देखा गया था। चर्चा है कि एक बार फिर से यह जोड़ी भंसाली की फिल्म में दिखाई दे सकती है। इसके अलावा कुछ दिन पहले कार्तिक आर्यन भी संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर दिखे थे। खबरों की मानें तो कार्तिक भी फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...