सऊदी अरब में बोले पीएम मोदी- भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बना
रियाद! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सऊदी अरब के सालाना वित्तीय सम्मेलन फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशटिव में शिरकत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सऊदी अरब और भारत का रिश्ता हजारों साल पुराना है। पीएम ने अपने भाषण में टेक्नॉलोजी के विकास पर जोर दिया।
मोदी ने कहा कि टेक्नॉलोजी के विकास के लिए भारत ने स्टार्टअप, रिसर्च एंड डवलपमेंट और स्कूल लेवल पर इनोवेशन पर जोर दिया है। आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट अप इकोसिस्टम बन गया है। भारतीय स्टार्टअप मेडिकल, टूरिज्म, फ़ूड और सभी क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं। पीएम मोदी ने सऊदी अरब के इन्वेस्टर्स से भारत के स्टार्टअप में निवेश करने की अपील भी की।
मोदी ने कहा कि भारत जल्द 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और हमने इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 7 बिलियन डॉलर का निवेश का लक्ष्य रखा है। उन्होंने वन नेशन वन पावर ग्रिड, वन नेशन वन गैस ग्रिड और वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड जैसे कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत में निवेश करना दुनिया भर के निवेशकों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होने जा रहा है।
भारत की स्वतंत्रता को 2022 में 75 साल पूरे होंगे। हमने इस समय तक न्यू इंडिया बनाने का लक्ष्य रखा है। उस नए भारत में नया सामर्थ होगा। हम ईज ऑफ डूइंग बिजनस में ही नहीं बल्कि ईज ऑफ लिविंग में भी सुधार का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समर्थ और शक्तिमान भारत सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए उल्लास और शांति का स्रोत है। जब हम ताकतवर थे, तो किसी पर बल प्रयोग नहीं किया, भारत ने अपनी क्षमता और उपलब्धियों को बांटा है। हमने पूरी दुनिया को एक परिवार माना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.