शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019

भाजपा विधायक को सुनाई सजा

नई दिल्ली। किसी नेता और विधायक के खिलाफ अगर कहीं मुकदमा चल रह हो तो कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन अगर किसी नेता या विधायक सजा मिल जाये तो ये बड़ी बात हो सकती है। हम बात कर रहे गुजरात के भाजपा विधायक शशिकांत पांड्या की जिनको 21 साल पुराने मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है। भाजपा विधायक को बनासकांठा जिले की एक अदालत ने तीन माह जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उन पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। विधायक को यह सजा 21 साल पहले सरकारी कामकाज में बाधा डालने के मामले में सुनाई गई है। अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है ताकि वह ऊपरी अदालत में अपील दाखिल कर सकें। पांड्या के खिलाफ साल 1998 में डीसा नगरपालिका के कर्मचारियों को उनके कामकाज में अवरोध पैदा करने के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हालांकि कोर्ट ने सबूतों के अभाव में संदेह का लाभ देते हुए उन्हें तीन मामलों में बरी कर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिरों और बौद्ध संरचनाओं को ध...