बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

भाजपा के अलावा विकल्प नहीं: योगी

नागपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र में बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। योगी आदित्यनाथ नागपुर में दो सभाओं को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और इमरान खान पर जमकर हमला बोला। उन्होंने और भी कई मुद्दों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा और बीजेपी को वोट देने के लिए अपील की। महाराष्ट्र चुनाव को लेकर उनसे विशेष बातचीत की।


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री का काम इतना शानदार है कि इस बार चुनाव जीतना आसान दिखता है। उन्होंने कहा, "स्थानीय मुद्दे भी बेहद महत्वपूर्ण हैं। लेकिन राष्ट्रवाद का मुद्दा जरूर लोगों के जेहन में है, क्योंकि 370 हटाने और ट्रिपल तलाक जैसी प्रथा को खत्म करने का बड़ा फैसला मोदी सरकार ने लिया है और इसका असर है।"


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...