गोरखपुर। चौरीचौरा स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवा बाबू गाव में एक बेटी ने अपने बुजुर्ग माता पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी।घटना से इलाके सनसनी फैल गई।सूचना पाकर मौके पर क्षेत्रधिकारी सुमित शुक्ला अपने मातहतों के साथ पहुचे।पुलिस आरोपी बेटी को पकड़कर पूछताछ में जुट गई है।फिलहाल आरोपी बेटी ने अपने माता पिता की हत्या की जो वजह बताई है। वह काफी चौकाने वाली है। आरोपी दो भाइयो की बहन है।आरोपी बेटी का तलाक हो गया था।वह अपने मायके रहती थी।
मिली जानकारी के अनुसार चौरीचौरा थाना इलाके के बेलवा बाबू गांव निवासी केशव प्रसाद सिंह परिवार में पत्नी द्रौपदी देवी व बेटी सुमन के साथ रहते थे। गुरुवार सुबह सुमन को लोगों ने हाथ में चाकू लिए घर के दरवाजे पर बैठे रोते हुए देखा। उसके हाथों व चाकू में खून लगा था। अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पाकर मौके पर सीओ चौरी चौरा सुमित शुक्ला के साथ ही स्थानीय पुलिस भी पहुंची और आरोपी बेटी को पकड़कर पूछताछ में जुट गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी नार्थ ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और पूछताछ में उसने हत्या की बात भी कबूल कर ली है।
शशि जयसवाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.