बुधवार, 2 अक्टूबर 2019

बेटे को बचाने के चक्कर में गई जान

कानपुर। कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र की कोकाकोला क्रॉसिंग के पास मंगलवार शाम को पिता-पुत्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घर में विवाद के बाद बेटा आत्महत्या करने क्रासिंग पहुंचा था। पीछे-पीछे पिता भी पहुंच गए। बेटे को बचाने में वे भी ट्रेन की चपेट में आ गए। नजीराबाद के नेहरू नगर निवासी प्रेम कुमार श्रीवास्तव (50) बांसमंडी स्थित मसूद कांप्लेक्स में कपड़े की दुकान में काम करते थे। उनका बेटा नमन श्रीवास्तव (16) बीएनएसडी इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र था। पुलिस के मुताबिक नमन ने करीब एक सप्ताह पहले 13 हजार रुपये का ऑनलाइन मोबाइल खरीदा था।


पैसों का भुगतान बहन नैंसी के एटीएम से कर दिया था।सोमवार को नैंसी को इसकी जानकारी हुई, तब से घर में विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह नमन का पिता से भी झगड़ा हुआ। इसके बाद शाम करीब साढ़े छह बजे नमन खुदकुशी की धमकी देकर घर से निकल गया।


पीछे-पीछे प्रेम कुमार भी चल दिए। नमन क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक के किनारे बैठा था। प्रेम कुमार भी बगल में बैठ गए और उसे समझाने लगे। इसी बीच ट्रेन आई तो नमन ट्रैक पर पहुंच गया। प्रेम भी उसे बचाने के लिए आगे बढ़े और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर मौत हो गई। नजीराबाद थाने के एसएसआई नरेश पाल सिंह ने बताया कि घरेलू विवाद की बात सामने आई है। जांच की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...