गुरुवार, 17 अक्तूबर 2019

बेहतर दृष्टिकोण पर विचार करें:कुंभ

राशिफल


मेष-आज आपके फोकस में कुछ कमी हो सकती है, अपने मूड स्विंग नियंत्रण में रखें। आपमें रचनात्मक ऊर्जा की अधिकता रहेगी। इसे उचित दिशा में अवश्य लगाएं। आज किसी भी प्रकार का रचनात्मक कार्य करें जो आपको पसंद हो जैसे की लेखन, चित्रकारी, डांस, कुकिंग इत्यादि। इससे आपके मन में संतोष की भावना बढ़ेगी और स्वास्थ्य लाभ भी होगा। आपके काम में भी फोकस बढ़ेगा और काम की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। आज किसी प्रकार से दान ज़रूर करें।


वृष-आज का दिन थकान और तनाव से भरा रह सकता है। आपका मिजाज भी थोड़ा उखड़ा या चिड़चिड़ा रह सकता है। ऐसे में अपने आप को आराम देने की सोचें या कुछ अनावश्यक कामों को थोड़ा टालने का विचार रहें। काम का बोझ अधिक रहेगा और आस पास के लोगों से अनबन होने के आसार हैं। यदि नया मकान या प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं तो उसके कागज़ अच्छी तरह से जांच लें।


मिथुन-आज का दिन आपके लिए कुछ लोगों से मुलाकात का रहेगा। आपको अपनी बात समझाने और लोगों को उस पर सहमत करने के लिए प्रयास करना पड़ सकता है। यदि कोई मित्र रूठा हुआ है तो उसे मनाएंगे। आपकी सलाह सबके लिए लाभकारी रहेगी। आपकी संवेदनशीलता आपके लिए और दूसरों के लिए भी एक वरदान है क्योंकि इसकी मदद से आप दूसरों का समझ कर उन्हें अच्छे प्रकार से गाइड कर सकते हैं और आपकी सलाह से प्रसन्नता मिलती है।


कर्क-अपनी किसी भी बात पर अड़ियल न हों, दूसरों के नज़रिए से भी बात समझने का प्रयास करें। परिस्थिति में बदलाव हो रहा है, इसके साथ अपने आप को भी बदलने का प्रयास करें नहीं तो आपके अड़ियल स्वभाव के कारण आप अपना नुकसान कर सकते हैं। रिश्तों में भी दूसरों का नजरिया देखने का प्रयास करें तभी कोई मसला हल होगा। आपके आइडियाज बुत सराहनीय हैं किन्तु उन्हें थोड़ा प्रैक्टिकल बनाने की भी आवश्यकता है। प्रेमी या प्रेमिका से आज किसी बात पर झगड़ा हो सकता है। अपनी बातों या विचारों में अड़ियल न हों।


सिंह-आज आप जो भी काम करें, उसमें अपने परिणाम का पूरा ध्यान रखें। आपके प्रयास थोड़ी सी लापरवाही के कारण व्यर्थ जा सकते हैं। पुराने निवेश से धन लाभ के योग हैं। मेहनत फल देगी और उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगी। अपने जीवन को दूसरों के लिए आदर्श बनाएं। किन्तु इस प्रक्रिया में अपने महत्त्व को कम न होने दें। दूसरों की सहायता करना अच्छी बात है किन्तु अपना नुकसान करके किसी और की सहायता न करें। इससे किसी का भला नहीं होगा। मदद उसकी करें जो उसके योग्य हो।


कन्या-आज कुछ लोगों से आपका विवाद या कहासुनी हो सकती है। बात करते समय पूरा संयम बरतें। सही समय पर आपके पास आपकी ज़रुरत के संसाधन प्राप्त हो जाते हैं। आप जो पान चाहते हैं उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और कमी हो सकती है। इस विचार को छोड़कर यदि मेहनत करेंगे तो सफलता जल्द ही प्राप्त होगी। अपने विचारों को कमी की बजाय सम्पन्नता पर फोकस रखें।


तुला-आज आपका मूड कुछ बदला हुआ सा रह सकता है। किसी काम में मन नहीं लगेगा, आपको एकांत में रहना भी अच्छा लग सकता है। ऐसा किसी काम में मनचाहा परिणाम ना मिलने से हो सकता है। आपमें भरपूर योग्यता होते हुए भी आप अपना कौशल पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे जिससे मन में असंतोष की भावना होती है।


वृश्चिक-आज आपको किसी बात को लेकर थोड़ा तनाव रह सकता है। ये परिस्थिति प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों तरह से हो सकती है। लेकिन आज आप अपनी परेशानियों को किसी से शेयर ना करें। शांत रह कर सही समय का इंतजार करेंगे तो हर मुश्किल पर विजय पा लेंगे। भविष्य को लेकर परेशान न हों, समय के साथ सब कुछ सुलझ जाएगा। आपमें आज ऊर्जा की कमी नहीं है। इसे उचित दिशा में लगाएं। अपनी सेहत का पूरा ख़याल रखें।


धनु-आज का दिन आपके लिए कुछ बीती बातों पर फिर से विचार करने का है। आपको सही-गलत का ज्ञान हो सकता है। पुराने रुके हुए सौदे आपको लाभ दे सकते हैं। नए रिश्तों का आरम्भ होने के आसार हैं। किसी नए रोमांटिक रिश्ते का आगाज़ होगा जिसके चलते मन में ख़ुशी बनी रहेगी। काम काज को लेकर थोड़ा फोकस बढ़ाने कि आवश्यकता है। अपने धैर्य और कुशलता का प्रयोग करें, यदि कोई काम नहीं चल रहा तो उसे नए नज़रिये से देखने कि ज़रुरत है।


मकर-आज आपके लिए दिन काफी मिलाजुला सा रहने वाला है। अपने लिए कुछ नया सोचने का समय है। आपको किसी खास व्यक्ति द्वारा कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है। आप आज धन के मामले में थोड़ा सावधान रहें। अगर किसी निवेश में आपको लाभ नजर आ रहा है, तो भी सावधानी से ही पैसा लगाएं, आज कुछ नुकसान होने के संकेत कार्ड्स दे रहे हैं।


कुम्भ-आज जीवन को किसी अलग नजरिए से देखने की आवश्यकता है। आपको कोई अनचाहा बदलाव होता दिखाई देगा लेकिन किसी भी परिस्थिति का विरोध करने से पहले आप अपने लिए उसमें क्या बेहतर हो सकता है, इस पर खुलकर विचार करें। अगर आप चीजों को गंभीरता और ठंडे दिमाग से सोचेंगे तो आपको अनचाहे बदलावों में अपना हित नजर आएगा।


मीन-यदि कोई परिस्थिति आपके अनुकूल नहीं जा रही तो उसके लिए परेशान होने की बजाय उसे कैसे सुधार सकते हैं, इस बात पर ध्यान दें। यदि किसी के लिए मन में कड़वाहट हो तो उसे माफ़ ज़रूर करें। इससे आपकी सेहत बेहतर होगी और आपके कर्म अच्छे होंगे। व्यर्थ चिंता न करें। परिस्थिति जल्द ही अनुकूल ही जाएगी। परिस्थिति के प्रति अनासक्ति का भाव रखें, इससे आपको लाभ होगा। नकारात्मक सोच से बचें और नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से भी दूर रहें। किसी भी स्थिति में निर्णय लेने से पहले थोड़ा इंतज़ार करलें तो अच्छा रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...