लखनऊ । बसपा के इतिहास में अभूतपूर्व घटना घटित हुई जब बसपा नेता अनुभव चक के नेर्तत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारी बहिन कुमारी मायावती की नीतियों और बसपा में बहुजन नायक ईवी रामस्वामी पेरियार के अपमान के विरोध में बसपा के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय और बसपा सुप्रीमो मायावती के 9 माल एवेन्यू स्थित आवास पर प्रदर्शन करने जा धमके। प्रदर्शनकारी नारे लिखी हुई तख्तियां अपने हाथों में लिए हुए थे जिनमें लिखा हुआ था। प्रत्याशी बनना हो या पदाधिकारी,पहले बताओ थैली है कितनी भारी, बी एस पी की क्या पहचान,सतीश परेश और खानदान कांशीराम तेरी नेक कमाई,बहिन जी ने बेच खाई कांशीराम तेरा मिशन अधूरा,बहिन जी ने डुबो दिया पूरा।
अनुभव चक और समर्थकों को देखते ही कार्यालय और आवास पर हलचल मच गई आनन फानन में पुलिस भी बुला ली गयी पर प्रदर्शनकारियों के नेता अनुभव चक ने कहा कि हमने अपने जीवन के 18 कीमती वर्ष बहुजन समाज पार्टी को कांशीराम साहब और बहुजन नायकों के बताए रास्ते पर अर्थात मिशन पर चलने के लिये दिए थे। पर आज BSP (Bahujan Samaj Party) न रहकर पूरी तरह से Bhai Satish Party (BSP) बन चुकी है और इसीलिये अब इस पार्टी में बहुजन नायकों का अपमान होना प्रारम्भ हो गया है,साथ ही साथ अभी भी बहिनजी अपने धन- मोह को छोड़ नहीं पा रही है और अपनी कमियों को दूर करने की जगह हर बार हार का ठीकरा ई वी एम पर फोड़ रही है।ऐसे में ये जरूरी था कि पहली बार बहिन जी के आवास पर चढ़ कर प्रदर्शन किया जाए और उनके आवास के प्रवेश द्वार पर निवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों और पुलिस कर्मियो के विरोध के बाद भी निवास-कु.मायावती राष्ट्रीय अध्यक्ष Bhai Satish Party(BSP) का बैनर लगा दिया।।वहीं पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अनुभव चक ने कहा कि कांशीराम ने जिस जाति तोड़ो समाज जोड़ो और समता मूलक समाज की परिकल्पना के साथ बसपा की स्थापना की थी बसपा अब उस मिशन से भटक चुकी है।आज की तारीख में बसपा मायावती के परिजनों और चाटुकारों और सतीश मिश्रा के परिजनों के निर्देश पर चल रही है। मायावती के आवास के बाहर काफी देर नारे बाजी और हंगामे की स्थित बनी रही।कार्यक्रम के बाद सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बसपा से इस्तीफा दे दिया।अनुभव चक के समर्थन में इस्तीफा देने वालो में प्रमुख रूप से बबलू पासवान(जिला प्रभारी),राजेन्द्र गुप्ता(जिला प्रभारी),जे पी सोनकर(नगर कोषाध्यक्ष),अमित संखवार(मंडल संयोजक वामसेफ कानपुर),अनिल चक(पूर्व जिला अध्यक्ष भाईचारा कमेटी),राजकिशोर चक(मंडल संयोजक),प्रभात खटीक(पूर्व जिला अध्यक्ष झांसी), वीरेंद्र गौतम(पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड 11),अजीत कठेरिया(पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड 27),mohd फिरदौस(पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड 49),संजय सोनकर (पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड 7),वीरेंद्र सोनकर(पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड 44),मनीष चक (पूर्व जिला संयोजक),हरेंद्र संखवार पूर्व जिला अध्यक्ष कानपुर देहात, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.