भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। जनपद के मीरापुर क्षेत्र के गांव बलीपुरा में भाई की हत्या का बदला लेने के लिए युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। गांव बलीपुर में 7 जून को कुलदीप पुत्र बिल्लू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही मनीष व शिवकुमार पुत्रगण ब्रह्मपाल को कुलदीप की हत्या का दोषी मानते हुए जेल भेज दिया था। पुलिस का कहना था कि कुलदीप के आरोपियों की बहन के साथ अवैध संबंध थे।
बुधवार की सुबह मनीष व शिव कुमार की बहन रीना घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी तभी उसे गोली मार दी गई। रीना की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। रीना ने मरने से पहले पुलिस को बताया कि कुलदीप के भाई प्रदीप ने उसे गोली मारी है।
इंस्पेक्टर पंकज त्यागी ने बताया की मामला संदिग्ध है। मृतक युवती के भाइयों की जमानत नहीं हो पा रही थी। दबाव बनाने के लिए युवती की हत्या उसके परिजनों भी कर सकते हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही राजफाश किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.