शनिवार, 26 अक्टूबर 2019

बात को तूल देकर विवाद में न फंसे:मिथुन

राशिफल


मेष:कार्यक्षेत्र में उन्नति का दिन है। व्‍यापारियों को धन लाभ होगा। नौकरीपेशे वालों को प्रोत्साहन मिलेगा। वरिष्ठ अधिकारियों की कृपा प्राप्त होगी। दिन सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर है। कहीं से शुभ समाचार प्राप्‍त होगा। परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा। 


वृषभ:मिश्रित प्रभाव वाला दिन है। आज समय और परिस्थिति के अनुसार कार्य करना लाभदायक रहेगा, घर-परिवार में परिजनों के साथ संबंध मधुर रहेंगे। सेहत को लेकर लापरवाही करना भारी पड़ सकता है। मौसम की मार स्‍वास्‍थ्‍य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। खर्च अध‍िक हो सकते हैं। 


मिथुन:आज चुनौतियां आपको दावत देती दिखाई दे रही हैं, अतः सोच-समझकर ही विवेकपूर्ण कार्य व्यवहार करें, अनावश्यक वार्तालाप से बचें। आज कहीं से आपको अशुभ समाचार भी मिल सकता है। बीमारी या फिर अन्‍य किसी वजह से आपको अतिरिक्‍त धन खर्च करना पड़ सकता है। किसी से विवाद में न पड़ें। किसी बात को तूल न दें।


कर्क:पराक्रम में वृद्धि का दिन है। कामकाज क्षेत्र में लोगों का सहयोग एवं मदद आपको प्रोत्साहित करेगी, दिन उपलब्धियों से पूर्ण रहेगा। व्‍यापारियों को आज निवेश में लाभ होगा। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में लाभ होगा। दांपत्‍यजीवन में मधुरता आएगी। संतान की ओर से सुखद समाचार मिलेगा!


सिंह:लाइफ पार्टनर के सहयोग के कारण दिन सुखद व्यतीत होगा, कहीं से कोई सूचना प्राप्त होगी जिसे लेकर आपके मन में उत्साह बना रहेगा। आपका कोई प्रियजन आज के दिन आपको सरप्राइज भी दे सकता है। दोस्‍तों के घर आगमन से दिन आज आनंद में कटेगा। शाम तक धन लाभ्‍ होने की भी उम्‍मीद है।


कन्या:स्वास्थ्य से संबंधित विकार उत्पन्न हो सकते हैं, खान-पान का ध्यान रखें, धन प्राप्ति के लिए शुभ दिन है। आज आपकी मेहनत रंग लाएगी। पुराने समय से रुका पड़ा कोई काम आज पूरा होगा। धन निवेश में आज भाग्‍य आजमा सकते हैं। लाभ होने के पूर्ण आसार हैं। सेहत के प्रति लापरवाही पड़ सकती है।


तुला:आज अनावश्यक व्यय का योग आपको परेशान करेगा। दूर की यात्रा से बचें, अन्यथा दिक्कतें आ सकती हैं, अजनबियों से मेल-जोल न करें। वाद-विवाद से आज दूर रहें। किसी की बात को अधिक तूल न दें। वाहन सावधानी से चलाएं और दूसरों पर अधिक भरोसा न करें। शाम का समय अच्‍छा बीतेगा।


वृश्चिक:लम्बे अरसे से जिसका आपको इन्तजार था, वह अभिलाषा आज पूर्ण होगी, मन में उत्साह एवं लोगों के सहयोग के कारण सभी कार्य बनेंगे। नौकरीपेशा लोगों को आज वरिष्‍ठों से सम्‍मान मिल सकता है। व्‍यापारियों को आज विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती है। सामाजिक कार्यों में आपको प्रशंसा प्राप्‍त होगी। 


धनु:आज के दिन सकारात्मक सूचनाएं प्राप्त होंगी, जिसके कारण आपको धन लाभ अगले कुछ दिनों में प्राप्त होगा, कर्मक्षेत्र में वृद्धि का योग है। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में पास होने की शुभ सूचना प्राप्‍त हो सकती है। प्रेम प्रसंगों में भी आज जातकों का अच्‍छा दिन बीतेगा। 


मकर:भाग्य आज आपका साथ देगा, शेयर आदि में निवेश कारगर सिद्ध होगा, प्रियजनों से मुलाकात के कारण मन प्रफुल्लित हेागा। दांपत्‍य जीवन में प्रसन्‍नता का माहौल रहेगा। महिलाओं की कोई इच्‍छा आज पूरी हो सकती है। वहीं दिन उत्‍तरार्द्ध में आपके घर अतिथि का आगमन हो सकता है। तैयारी रखें।


कुंभ:आज वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, अजनबियों से दूर रहें, कोई प्रिय चीज खो सकती है, संघर्षपूर्ण दिन की आशंका है। अतः सोच-समझकर ही कार्य व्यवहार करें। निवेश के बारे में विचार कर रहे लोग अभी रुके रहें और अच्‍छा वक्‍त आने का इंतजार करें। कार्य-व्‍यवहार में मधुर वाणी का प्रयोग आपको लाभ दिलवा सकता है।


मीन:प्रिय व्यक्ति से मुलाकात एवं साझेदारी में लाभ का योग है। करियर में विद्यार्थियों को नई दिशा प्रदान करने वाला दिन है। पहले की गई मेहनत अब रंग ला रही है। आपके सभी काम धीरे-धीरे बनते दिख रहे हैं। सेहत का विशेष ध्‍यान रखें और मौसम की मार को बाधा न बनने दें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...