लोनी पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही 12वर्षीय मासूम के साथ कुकर्म कर सलून संचालक फरार
अपराध संवाददाता रवि चौहान
गाजियाबाद,लोनी। पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही 12वर्षीय मासूम के साथ कुकर्म कर सलून संचालक फरार पीड़ित एसएसपी से लगाएगा गुहार।
लोनी स्थित प्रेम नगर से एक दर्दनाक मामला प्रकाश में आया। मासूम के साथ दुकान संचालक ने किया कुकर्म। दुकान छोड़कर हुआ फरार। पुलिस प्रशासन मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने का कष्ट करें।
एक तरफ जहां मोदी सरकार अपराध को मिटाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है|वहीं दूसरी ओर रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है|जी हां ऐसा ही एक मामला जिला गाजियाबाद के लोनी प्रेम नगर कॉलोनी का सामने आया है| जिसमें चार्ली ब्यूटी पार्लर के नाम से एक नाई की दुकान चलाई जाती हैं|जिसमें एक12वर्षीय मासूम बच्चा भी काम सीखने के लिए जाता था मां-बाप की आर्थिक स्थिति ठीक ना होकर इस मासूम बच्चे ने जिम्मेदारी को जैसे ही समझना शुरू किया|वही चार्ली के नाम से दुकान चलाने वाले संचालक ने कुछ दिन पहले दुकान का शटर बंद करके मासूम12वर्षीय बच्चे को के साथ कुकर्म किया|वही बच्चे ने रो-रो कर गांव गए हुए अपने माता-पिता से आपबीती फोन पर बताएं और दुकान पर ना जाने की बात की बच्चा कहता रहा वही गांव से वापस आए पिता ने दुकान पर जाकर दुकान मालिक से पूछना चाहा,कि बच्चे के साथ तुमने क्या किया|दुकान संचालक ने बच्चे के पिता को धमका कर कहा जो करना है|कर ले इसके बाद पीड़ित पिता ने लोनी तिराहा चौकी पर पहुंचकर लिखित में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई1सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही ना देखकर पीड़ित पिता ने लोनी थाना प्रभारी से दोबारा लिखित में शिकायत की तो थाना प्रभारी ने तत्काल पीड़ित पिता के साथ पुलिस भेज कर चार्ली ब्यूटी पार्लर के संचालक के पुत्र को लोनी थाना ले आई|
इसके बाद तो और भी दुख की बातें सामने आई,जिसमें कुछ दलाल दबंग मिलकर पीड़ित पिता पर दबाव बनाकर फैसला कराने की बात करने लगे|और इस मामले को रफा दफा कर मामले को शांत करने की बात की गई|अब देखना होगा|कि क्या उस 12वर्षीय मासूम बच्चे व उसके पीड़ित पिता को न्याय मिल पाएगा|
पुलिस प्रशासन ऐसे व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा देकर एक मासूम को न्याय दिलाने का कार्य करें|जिससे पुलिस प्रशासन व शासन पर पीड़ितों का भरोसा बना रहे|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.