बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को आईसीसी ने दो साल के लिए किया क्रिकेट से बैन
ढाका! बांग्लादेश के ऑल राउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से दो साल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी की आईसीसी ने बैन कर दिया है। शाकिब ने आईसीसी ऐंटी करप्शन कोड की अवहेलना संबंधी तीन आरोपों को स्वीकार कर लिया, जिसके चलते आईसीसी ने उनकी सजा से एक साल कम कर दिया। शाकिब अब भारत दौरे के लिए भी नहीं जा पाएंगे।
बैन के बाद शाकिब ने कहा कि, '' मुझे काफी दुख हो रहा है कि मुझे क्रिकेट से बैन कर दिया गया है। मुझे ऐसे खेल से बैन किया गया है जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करता था। मैं अपनी गलती मानता हूं कि मैंने आईसीसी को मैक फिक्सिंग के बारे में जानकारी नहीं दी।आईसीसी बुकी की जानकारी छुपाने को लेकर शाकिब से नाराज था और उसने बीसीबी से कहा था कि वह शाकिब को अभ्यास से दूर रखे। इसके बाद शाकिब के भारत दौरे पर आने को लेकर सवाल खड़े हो गए थे और साथ ही उन पर करीब 18 महीने के प्रतिबंध का भी खतरा मंडरा रहा था।
उल्लेखनीय है कि शाकिब हाल ही में एक एबेसेडर के रूप में ग्रामीणफोन कंपनी से जुड़े थे और बीसीबी के खिलाड़ियों के साथ समझौतों के अनुसार, राष्ट्रीय अनुबंध के तहत आने वाले क्रिकेटर टेलीकॉम कंपनी से नहीं जुड़ सकते।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.