सराहनीय कार्य जनपद बागपत
गोपी चंद सैनी
बागपत। थाना कोतवाली बागपत पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़, 02 गौ तस्कार घायल सहित 03 गिरफ्तार, कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर मय 08 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 9एमएम, एक होंडा सिटी कार, एक गंडासा, एक छुरा, गाड़ी की डिक्की से एक गौंवश (बछड़ा जिंदा), एक सीरिज एवं एक इंजेक्शन की शीशी नाजायज बरामद।
थाना कोतवाली बागपत पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 29/30.09.19 की रात्री समय करीब 01:30 बजे रेलवे लाइन के पास जंगल ग्राम अहैडा में गौ तस्करों से मुठभेड़ हुई। गौ तस्करों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में 02 गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। घायल/गिरफ्तार गौ तस्कर 1-इमरान उर्फ चरसी पुत्र अब्दुल रहमान निवासी सुंदर नगरी के-ब्लॉक मकान नंबर-124 थाना नंदनगरी दिल्ली 2-आसू उर्फ गंजा पुत्र हुसना निवासी मोहल्ला जवाहर पार्क मकान नंबर-ए-283 सीमापुरी थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद 3-सरफराज उर्फ शेर मोहम्मद पुत्र इलमदीन निवासी सवाखेडी थाना बड़ौत जनपद बागपत हाल निवासी मकान नंबर-एफ-16 मार्केट पुरानी सीमापुरी शाहदरा दिल्ली को दौराने मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में गौ तस्करों से 02 तमंचे 315 बोर मय 08 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 9एमएम, एक होंडा सिटी कार नम्बर-डीएल-7जे-1134, एक गंडासा, एक छुरा, गाड़ी की डिक्की से एक गौंवश (बछड़ा जिंदा), एक सीरिज एवं एक इंजेक्शन की शीशी नाजायज बरामद की गई। घायल गौ तस्करों को उपचार हेतू सीएचसी बागपत ले जाया गया। उक्त बदमाश शातिर अपराधी है। अभियुक्तों ने थाना कोतवाली बागपत क्षेत्र मे गौवंश कटान करना स्वीकार किया है। अभियुक्तों के विरूद्ध अन्य जनपदों से मुकदमों की जानकारी की जा रही है। उक्त बदमाशों के 03 साथी मुठभेड़ के दौरान फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।
अभियुक्तगण आवारा गौवंशो को नशे का इंजेक्शन लगाकर जंगल में ले जाकर काटकर उनके मांस को दिल्ली वह आस-पास के जनपदों में बेचते हैं। अभियुक्तों के विरूद्व थाना कोतवाली बागपत पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*अभियुक्तो(गौ तस्कर) का नाम व पता-*
1-इमरान उर्फ चरसी पुत्र अब्दुल रहमान निवासी सुंदर नगरी के-ब्लॉक मकान नंबर-124 थाना नंदनगरी दिल्ली।
2- आसू उर्फ गंजा पुत्र हुसना निवासी मोहल्ला जवाहर पार्क मकान नंबर-ए-283 सीमापुरी थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद।
3- सरफराज उर्फ शेर मोहम्मद पुत्र इलमदीन निवासी सवाखेडी थाना बड़ौत जनपद बागपत हाल निवासी मकान नंबर-एफ-16 मार्केट पुरानी सीमापुरी शाहदरा दिल्ली।
*बरामदगी-*
1-दो तमंचे 315 बोर मय 08 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 9एमएम।
2-एक होंडा सिटी कार नम्बर-डीएल-7जे-1134
3-एक गंडासा।
4-एक छुरा।
5-गाड़ी की डिक्की से एक गौंवश (बछड़ा जिंदा)।
6-एक सीरिज व एक इंजेक्शन की शीशी।
*अपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-*
1-मु0अ0सं0 535/19 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।
2-मु0अ0सं0 675/19 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।
3-मु0अ0सं0 723/19 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।
4-मु0अ0सं0 805/19 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।
5- मु0अ0सं0 806/19 धारा 3/5ए/8 गौवध अधिनियम व 3/11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।
6-मु0अ0सं0 807/19 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।
7-मु0अ0सं0 808/19 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.