मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019

अपराधियों का टूटा मनोबल,जनता का जीता दिल

एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल निर्देशन में खतौली एवं थाना मंसूरपुर पुलिस ने अपराधियों का तोड़ा मनोबल तो जनता का जीता दिल


तस्लीम बेनकाब


मुजफ्फरनगर। खतौली सर्किल के तहत यदि अपराध समीक्षा की बात करें तो काफी समय से इस सर्किल में पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में बेहतरीन पुलिसिंग का उदाहरण देखने को मिला है जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल आंतिल के मार्ग निर्देशन में पुलिस ने अच्छा काम करने में कहीं कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है सर्वप्रथम यदि हम इस सर्किल के थाना खतौली की बात करें तो यहां पर संतोष कुमार त्यागी के समय में अच्छी पुलिसिंग देखने को मिली है त्यागी जनपद में कई स्थानों में अपनी सराहनीय सेवाएं दे चुके हैं अब खतौली में भी इन्होंने तैनाती के बाद से अच्छा काम करने का प्रयास किया है ओर अच्छे काम उनके द्वारा पुलिस टीम ने दिए है सबसे बड़ी विशेषता यह है कि तीव्र भावना के साथ पुलिस अपराधियों पर भारी पड़ती हुई नजर आई है दूसरा खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत यदि कोई घटना गठित हुई है तो उसे पुलिस ने तुरंत ही खोल कर यह साबित किया है कि घटना को कम समय मे उसको खोलने को लेकर तत्पर एवं आतुर है हालहि में कोई भी ऐसी बड़ी घटना या मामला नहीं हुआ है जो पुलिस के लिए सिरदर्द बन सके जो कोई छोटी घटना हुई उसको तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्ग निर्देशन में खोला गया तो वहीं कई बदमाशों को लंगड़ा कर जेल की हवा भी थाना प्रभारी खतौली संतोष कुमार त्यागी व उनकी टीम के द्वारा अंजाम दिए गए हैं त्यागी की कार्य प्रणाली से आमजन में काफी संतोष है तो वहीं दूसरी ओर मंसूरपुर थाना क्षेत्र की बात करें तो बहुत ही सुलझे हुए महंती जुझारू मनोज कुमार चाहल को तैनाती दी गई है मनोज चाहल यहां से पूर्व कई चुनौतीपूर्ण कार्य सकुशल ढंग से संपन्न करा चुके हैं इनमें कावड़ मेला यात्रा चुनाव आदि की जिम्मेदारी उनके कंधों पर रही जिसको उन्होंने बखूबी निभाया एसएसआई चरथावल रहते हुए कई अच्छे कारनामों को अंजाम दिया तो वही खालापार चैकी इंचार्ज रहते हुए इन्होंने उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की व्यवहार कुशल के धनी मनोज चाहल मेहनत एवं जज्बे के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं जब से उन्होंने मंसूरपुर की कमान संभाली है अपराधियों पर हर लिहाज से भारी पड़ रहे हैं जनता के साथ पुलिस का व्यवहार बहुत अच्छा हुआ है क्योंकि मनोज चाहल खुद बहुत व्यावहारिक हैं तथा वहीं अपराधियों पर इन्होंने पूरी तरह नकेल कस कर रखी है तथा कई शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में सबक भी सिखाया जा चुका है तथा सिखाते आ रहे हैं कुल मिलाकर मंसूरपुर एवं खतौली सर्किल में बहुत अच्छे ढंग से काम हो रहे हैं तथा पुलिस अपने एवं कर्तव्यों को बखूबी निभा रही है अपने युवा कप्तान अभिषेक यादव के मार्ग निर्देशन में हर रोज पुलिस कुछ ना कुछ नया और बेहतर करने का प्रयास कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...